
SKIN पर इस तरह लगाएं हल्दी, मिलेगा जबरदस्त निखार
हल्दी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, ये न केवल खाने में इस्तेमाल की जाती है, बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है. एंटीबैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे से कील-मुंहासे जैसी दूसरी कई त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि गर्मियों के इस मौसम में प्रतिदिन रात को सोने से पहले चेहरे पर हल्दी लगाई जाए, तो इससे सनटैन दूर होता है और त्वचा में निखार आता है.
चेहरे पर ऐसे लगाएं हल्दी
- दो चम्मच हल्दी में गुलाब जल डालें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें.
- आप चाहे तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिला सकते हैं.
- अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें.
- ध्यान रहे चेहरे पर ये पेस्ट लगाने से पहले चेहरा अच्छे से धो लें.
- अब पेस्ट को पूरी रात चेहरे पर लगा रहने दें.
- सुबह उठकर पानी से चेहरे को धो लें.
- चेहरा खिला-खिला निखरा और फ्रेश नजर आएगा.
चेहरे पर हल्दी लगाने के फायदे
- ये फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर त्वचा को बेदाग बनाने का काम करता है.
- गर्मियों में सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मददगार है.
- त्वचा की खोई चमक को वापस लाने में बेहद मददगार है.
- त्वचा पर होने वाली सूजन की समस्या को दूर करने में फायदेमंद है.
- फाइन लाइंस और रिंकल्स की समस्या से निजात दिलाने में मददगार है.
- चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों को हटाने में मददगार है.
More Stories
दुर्लभ कैंसर रोगियों के लिए उपचार और उम्मीद की नई किरण
अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने शुरू किया रेयर-केयर क्लीनिक मुंबई /अनिल बेदाग. दुर्लभ (रेयर) कैंसर के साथ जुड़ी अनिश्चितता और...
अपोलो सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से सम्मानित
नवी मुंबई /अनिल बेदाग. अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई प्रतिष्ठित नवभारत हेल्थ केयर समिट एंड अवॉर्ड्स 2024 में मुंबई के सर्वश्रेष्ठ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल...
कंप्रेशन थेरेपी से किया जाता है वेनस अल्सर का उपचार-डॉक्टर शिवराज इंगोले
मुंबई /अनिल बेदाग. वेनस अल्सर, जिसे वैरिकोज अल्सर भी कहा जाता है, एक प्रकार का घाव है जो पैरों पर...
अमृतांजन हेल्थकेयर का नया अभियान हर दिन दयालुता के कार्यों का जश्न
चेन्नई. ऐसी दुनिया जो अक्सर तनावपूर्ण महसूस कर सकती है, अमृतांजन, पीढ़ियों से दर्द प्रबंधन में एक विश्वसनीय नाम, हमें दयालुता के सरल...
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंतऔर डॉक्टर 365 के डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने पंढरपुर में ‘महाआरोग्य शिविर’ की घोषणा की
मुंबई /अनिल बेदाग. बई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में महाराष्ट्र के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ....
‘केएफसी’ गर्मियों से राहत देने के लिए लाया है समर बेवरेजेस की नई रेंज
मुंबई /अनिल बेदाग. पूरे देश में बढ़ते तापमान के साथ, हर कोई यही जानना चाहता है कि इस तपती गर्मी...