अरपा सौंदर्यीकरण : सड़क निर्माण के लिये नदी से निकाली जा रही मिट्टी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बारिश के मौसम में भी अरपा नदी के दोनों ओर सड़क निर्माण के लिये मिट्टी व रेत निकालकर समतल करने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार की योजना के अनुसार अरपा नदी का सौर्दयीकरण किया जाएगा। इसके तहत इंदिरा सेतु से लेकर शनिचरी रपटा तक फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाना है। शर्त के अनुसार नदी में जमा सिल्ट को निकालकर किनारे-किनारे पटाई का काम अभी चल रहा है। नदी के पानी कर रास्ता मोड़कर ठेका कंपनी काम रही है। अरपा सौंदर्यीकरण अभियान के तहत राज्य सरकार ने नदी में बारह महिने पानी भरा इसके लिये डेम का निर्माण कराया जा रहा है वहीं दोनों छोर सड़क निर्माण कर बचे हुए खाली जगहों में पेड़-पौधे लगाये जाएंगे। इधर रूक-रूक बारिश भी हो रही है इसके बाद भी ठेका कंपनी द्वारा काम बंद नहीं किया गया है। एक्सीवेटर से नदी में वर्षों से जमे मिट्टी को निकाला जा रहा है। इंदिरा सेतु से लेकर शनिचरी रपटा पचरीघाट तक सड़क निर्माण किया जाना है। जिला प्रशासन ने सबसे पहले गोंडपारा से नदी किनारे रहने वाले लोगों को खाली कराया गया है और उनके मकानों को तोड़कर बराबर किया गया है। इंदिरा सेतु के पास नदी किनारे बसे लोगों को भी इसी तरह खाली कराया जा चुका है। हाइवा वाहन में नदी से मिट्टी को निकालकर समतल करने का काम किया जा रहा है। बारिश थमने के बाद निर्माण कार्य पर जोर दिया जाएगा।