November 22, 2022
घर में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को पकड़ने में पचपेड़ी पुलिस को मिली सफलता घटना दिनांक से फरार था आरोपी पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी माधव मनहर पिता दर्शन मनहर ग्राम बोहारडीह थाना पचपेड़ी ने दिनांक 17.10.22 को थाना पचपेड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 9:00 बजे अपने घर में सपरिवार खाना खाकर सो रहा था । तभी मोहल्ले का गुड्डा लहरें घर अंदर घुसकर पुरानी रंजीत की बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे डंडे से मारपीट करने लगा। प्रार्थी की पत्नी अलग बाई बीच-बचाव करने आई तो उसे भी डंडे से मारपीट कर चोट पहुंचाया था । जिस पर थाना पचपेड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नूतन उर्फ गुड्डा लहरें पिता ग्राम बोहारडीह थाना पचपेड़ी आरोपी को उनके सकुनत में घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।