May 1, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

फुलवारी मछुवा सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 28 नवम्बर तक : फुलवारी मछुवा सहकारी समिति मर्या. बरगन के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 1 दिसम्बर 2021 तक समिति प्रबंधक श्रवण कुमार के पास संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एवं सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत जुड़ने वाले नए मतदाताओं के लिए लकी ड्रा जीतने का अवसर : 1 नवम्बर 2021 से प्रारंभ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फार्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने वाले नये मतदाताओं के लिए लकी ड्रा निकाला जाएगा। लकी ड्रा नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन नंबर को आधार मानकर निकाला जाएगा। लकी ड्रा राज्य स्तर पर निकाला जाएगा। प्रत्येक जिले से एक नए मतदाता का लकी ड्रा में चयन किया जाएगा तथा चयनित मतदाता को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।

आदर्श आचरण संहिता के दौरान होर्डिंग्स लगाने के लिए एसडीएम को किया गया अधिकृत : नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 अंतर्गत 24 नवम्बर से प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता के दौरान जिले के नगरीय निकाय वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर बिलासपुर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने हेतु राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर नियमानुसार अनुमति देने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को एतद् द्वारा अधिकृत किया गया है। आदेश के अनुसार यह नियुक्ति नियमानुसार एवं नगर निगम के प्रभारी अधिकारी के सामंजस्य से जारी की जाएगी।

17 सहकारी संस्थाओं के परिसमापन हेतु नोटिस जारी : उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा  जिले के 17 पंजीकृत सहकारी समितियों को वर्ष 2019-20 में अकार्यशील होने के कारण उनके परिसमापन हेतु नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब नहीं देने के कारण इन संस्थाओं को परिसमापन में लाने की कार्यवाही की जाएगी। उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बिल्हा के मां बिलासा मछुवा सह.समि.मर्या. मोहरा, गुरू प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. राजेन्द्रनगर बिलासपुर, जन हनुमान प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. लोकोकालोनी बिलासपुर, ज्योति प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. कुदुदंड बिलासपुर, अंबेडकर प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. अम्बेडकर नगर बिलासपुर, आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. ईमलीपारा बिलासपुर, आदर्श प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. लाला लाजपतराय नगर बिलासपुर, शिवाजी प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. तेलीपारा बिलासपुर, दुग्ध सह.समि.मर्या. महमंद, प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्या. तालापारा, आशा प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. अंबेडकर नगर बिलासपुर, जागरूक प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. जबड़ापारा बिलासपुर, संत महिला प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. रविदास नगर बिलासपुर एवं विकासखण्ड कोटा के गुरू प्राथ.उप.सह.भंडार मर्या. राजेन्द्रनगर बिलासपुर, आदिवासी मछु.सह.समिति. रानीबछाली को परिसमापन मंे लाने की कार्यवाही की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत स्व. स्वरूप दास ग्राम करगीकलां तहसील कोटा के परिजन उनकी पत्नी श्रीमती बैसाखा बाई को सड़क दुर्घटना में आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाया प्रतिबंध
Next post नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
error: Content is protected !!