April 30, 2024

कलेक्टर ने रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगाया प्रतिबंध

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 हेतु 24 नवम्बर 2021 को निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गयी है। निर्वाचन के दौरान सभी राजनैतिक दलों, उनके कार्यकर्ताओं तथा उनसे सहानुभूति रखने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने दल के प्रचार प्रसार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न केवल स्थायी मंच से होता है वरन् वाहनों यथा जीप, कार, ट्रक, टेम्पो, तीन पहियां वाहनों, स्कूटर, सायकल, रिक्शा आदि पर घूम-घूम कर या स्थिर रखकर भी होता है। ये वाहन सभी सड़कों, गलियों, उपगलियों पर चलते है और बस्तियों मोहल्लों एवं कालोनियों से बहुत ऊंची आवाज पर लाउड स्पीकर से प्रसारण करते हुए जाते है। लाउड स्पीकर के ऊंची आवाज के प्रयोग से  विद्यार्थी वर्ग गंभीर रूप से अशान्त हो जाते है क्योंकि इससे उनका अध्ययन बाधित होता है। लाउडस्पीकर पर अबाध्य रूप से किए जाने वाले शोर-गुल से वृद्ध, दुर्बल व्यक्ति को चाहे व किसी चिकित्सालय, संस्था, घर में हो बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के वार्ड क्र.29 संजय गांधी नगर, बिलासपुर सीमा के अंतर्गत आते है। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से निषिद्ध किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए वाहनों एवं चुनावी सभाओं में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म कें होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग किये जाएंगे। लोक शांति को देखते हुए लंबे चोंगे वाले लाउड स्पीकर का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। वाहनों एवं चुनावी साभाओं में एक से अधिक लाउडस्पीकर समूहांें में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। चुनावी सभाओं एवं प्रचार प्रसार करने के लिए वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जिले में वार्ड क्र.29 संजय गंाधी नगर क्षेत्र में प्रात 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर सामान्यतः किया जा सकता है परंतु शैक्षणिक संस्थाओं, चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य स्थानीय निकाय कार्यालय, बैंक, पोस्ट आफिस, दूरभाष केंद्र आदि से 200 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध 24 नवम्बर 2021 से चुनाव प्रकिया समापन तिथि तक जिले के नगर पालिक निगम बिलासपुर वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर क्षेत्र की सीमा में प्रभावशील रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 : शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने धारा 144 लागू
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!