July 24, 2023
तिनक धिन बीट्स…बिलासपुर सीजन के विजेता बने अरशद
बिलासपुर. सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का , बिलासपुर सीजन अरशद ने जीत लिया। अरशद ने शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर निखिलेश और तीसरे नंबर पर निशु बंजारे रहीं। तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा रायपुर, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव के बाद बिलासपुर में कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। शनिवार 22 जुलाई को बिलासपुर में ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें 119 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 16 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने रविवार को फाइनल लखीराम ऑडिटोरियम में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के 16 फाइनलिस्ट मे हेमंत लाल पुरी, तनीषा हरयानी, रति यादव,सोहम चैटरजी, आशीष साहू, राजेश कुमार, निधि सोनी, देवेंद्र पसेरिया, एम वैष्णवी, रुचिकतकवार, जयहिंदुजा, बलराम निशाद , राजकुमार गर्ग, प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अटल श्रीवास्तव चेयर मैन आफ टूरिज्म बोर्ड छत्तीसगढ़, मेयर ऑफ बिलासपुर राम शरण यादव जी ने की , सेलिब्रिटी गेस्ट गजेन्द्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे, अहसान कुराशी जूनियर आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के प्रमुख कैप्टन तरुण ने प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभाओं को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सप्त सुरम इंटरटेनमेंट के तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी श्रीमती तनुश्री सोनी की मेहनत कार्यक्रम में अविस्मरणीय रही ऑर्गेनाइजिंग टीम मे शिवनारायण सोनी , शशि पूनम,सीमा सूदन, सोमा धर, प्रीतू सोनी, प्रीति ठक्कर सुधा शर्मा, , चुन्नी मौर्य का योगदान सराहनीय रहा
प्रायोजक में
डीसीटी रीयल इस्टेट राजेंद्र सिंह राजपुत ने 1st अवॉर्ड स्पॉन्सर किया
2nd प्राइज सतीश अग्रवाल और शंकर आहुजा जी ने किया टीम को गिफ्ट हैंपर दिया जलाराम केटरर ने स्वल्पहार स्पॉन्सोर किया। अभिजीत सिंह, हॉटलाइन कंप्यूटर कैलाश पेशवानी, बचपन स्कूल प्रीति चौहान, जलाराम स्वीट & नमकीन जगदीश मिरानी, डॉक्टर सुनीता चावला, मीना सोनी का सहयोग रहा।
निर्णायक मंडल में उपस्थित आलोक भट्टाचार्य, वैशाली भूरंगी, सीमा दुबे, भाग्यश्री वर्तक ने अपना किमती योगदान दिया सभी गेस्ट ऑफ ऑनर सहयोग राशि प्रदान कि।
One Comment
Congratulations team Saptsuram…congratulations all winners