जइसे प्रस्तावित हे, वइसे अनुमोदित हे – एयू में अब छत्तीसगढ़ी में चलेगी नोटशीट, कुलपति आचार्य वाजपेयी ने की शुरुआत

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में नए साल से कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ी में कार्य करना शुरू कर दिया है। अब कुलपति वाजपेयी नोटशीट में भी छत्तीसगढ़ी में लिख रहे हैं। सबसे पहल कार्य कुलपति ने छात्रहित का छत्तीसगढ़ी में किया है। सोमवार को अंतिम तारीख थी, लेकिन अधिकांश छात्र फार्म नहीं भर पाए हैं। वहीं बीएड के छात्रों का अभी प्रवेश चल रहा है। इसकी मांग कुलपति आचार्य वाजपेयी के पास आई। छात्रों की इस मांग और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तारीख बढ़ाने की नोटशीट बढ़ाने परीक्षा विभाग से कहा। परीक्षा विभाग द्वारा तारीख बढ़ाने के लिए प्रस्तावित नोटशीट को उन्होंने ने छत्तीसगढ़ में अनुमोदित किया। उन्होंने लिखा ” जइसे प्रस्तावित हे, वइसे अनुमोदित हे’। कुलपति आचार्य वाजपेयी ने बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म की तारीख 8 जनवरी तक बढ़ा दी है। 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ छात्र 9 से 14 जनवरी तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट निकालकर छात्रों को कॉलेज में जमा करना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!