March 16, 2021
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजयुमों ने वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंचे लोगों व हेल्थ वर्कस का सम्मान किया
बिलासपुर. दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगाकर देश के वैज्ञानिकों का सम्मान किया है। हम सभी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी इस टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बने और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बने इस संकल्प के साथ “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा बिलासपुर द्वारा बिलासपुर जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों एवं कोरोना से इस जंग में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया।