April 11, 2024
विधानसभा संयोजक साहिल भाभा ने शहरवासियों को ईद-उल-फित्र की दिली मुबारकबाद दी !
बिलासपुर . भारतीय जनता पार्टी SM के विधानसभा संयोजक साहिल भाभा ने ईद-उल-फित्र के मौके पर बिलासपुर शहरवासियों को ईद उल फित्र की दिली मुबारकबाद दी और कहा कि ईद-उल-फित्र का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि ईद का पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। इस पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।
Related Posts

मोदी जी घोषणा तो लाखों करोड़ों और अरबों की करते हैं लेकिन पैसे किसी को मिलते नहीं : मरकाम

एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह
