May 29, 2023

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 28 मार्च को , राज्यपाल होंगे शामिल

Read Time:5 Minute, 50 Second
65 मेधावियों को दिया जाएगा गोल्ड मेडल
बिलासपुर . अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कोनी स्थित नवीन परिसर के चतुर्थ तल सभागार में मंगलवार, 28 मार्च 2023 को आयोजित होगा । अटल यूनिवर्सिटी का यह प्रथम अवसर है कि विश्वविद्यालय का दी समारोह स्वयं विश्वविद्यालय के भवन में आयोजित किया जा रहा है।रविवार को प्रेस क्लब में पहुंचे अटल विहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दीक्षात समारोह के अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। इसके अलावा दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश होंगे तथा वे  दीक्षांत भाषण देंगे। साथ ही दीक्षांत समारोह के अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे। अन्य विशिष्ट अतिथियों में अरुण साथ सांसद बिलासपुर लोकसभा, रश्मि आशिष सिंह, संसदीय सचिव एवं विधायक तखतपुर, शैलेष पाण्डेय, विधायक बिलासपुर एवं  रजनीश सिंह विधायक, बेलतरा होंगे।
65 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे…
विश्वविद्यालय के द्वारा 58 स्वर्ण पदक तथा 7 स्वर्ण पदक शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ को प्रदान किया जाना है। जिसमें 47 विद्यार्थियों द्वारा अब तक पंजीयन कराया गया है। विश्वविद्यालय में कुल 27 दानदाताओं के द्वारा मेडल प्रदान किया जाता है। विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 में केवल स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को ही दीक्षांत समारोह में मेडल प्रदान किये जाते है लेकिन इस बार कुलपति के इच्छा को विद्यापरिषद एवं कार्यपरिषद् के अनुमोदन के पश्चात् प्रवीण्य सूची के 02 से 10 तक के विद्यार्थीयों को भी पहली बार उपाधि प्रदान की जा रही है।
विश्वविद्यालय के कुल 650 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया जाना था। जिसमें से अब तक 214 विद्यार्थियों ने उपाधि लेने हेतु पंजीयन कराया है।इसके साथ ही। विश्वविद्यालय के द्वारा 02 मानद उपाधि भी प्रदान की जा रही है। जिसमे
01. कमलेश शशि प्रकाश, फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त, समाजविज्ञान संकाय में पीएच.डी. की उपाधि…
02. डॉ पुष्पा दीक्षित, सेवानिवृत्त प्राध्यापक कला संकाय में डी.लिट् की उपाधि…
विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय में शोधकर्ता 02 विद्यार्थियों (गणित एवं अंग्रेजी में) को एच.डी. की उपाधि प्रथम बार प्रदान कर रही है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत सामारोह 15 सितंबर 2016 को हुआ था। द्वितीय दीक्षांत समारोह के समय कुलपति जी. डी शर्मा ने यू. जी. सी. के चेयरमेन प्रो. वेदप्रकाश को आमंत्रित किया गया था। दूसरा दीक्षांत समारोह 19 सितंबर 2019 को हुआ था। जिसमें यू.जी.सी के अध्यक्ष प्रो. धिरेन्द्र पाल सिंह ने दीक्षांत उद्बोधन दिया था। विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 21.04.2022 को नये कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी द्वारा हुआ। जिसमें भारत के उपराष्ट्रपति एम. वैकेया नायडू ऑनलाईन मोड पे मुख्य अतिथि थे। तथा दीक्षांत उद्बोधन यूपी एस.सी. के पूर्व अध्यक्ष प्रो. पी. के जोशी ने दिया था।
इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह में कुल 61 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा। इसमें 36 छात्राएं और 25 छात्र शामिल होंगे। चतुर्थ दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए 20 अधिकारी 35 प्राध्यापक 50 कर्मचारी और 100 से अधिक एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के विद्यार्थी कार्य कर रहें है।पत्रकार वार्ता के दौरान रजिस्ट्रार शैलेन्द्र दुबे,वेलफेयर डीन डॉ एच एस होता,पी आर ओ हर्ष पांडेय,मनीष सक्सेना मौजूद रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धनिका काई शितो रियो कराटे छत्तीसगढ़ की बिलासपुर शाखा द्वारा आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
Next post मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद निराश ही हाथ लगी:कौशिक