December 3, 2024

अटल यूनिवर्सिटी ने निकाला रिजल्ट, एक ही विषय में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी

 बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा लगातार परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं जिसमे कई विद्यार्थी एक ही विषय में अनुत्तीर्ण आ रहे है उसी कड़ी में बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट दिनांक 30/5/23 को घोषित किया गया  जिसकी परीक्षा दिनांक 22/03/23 से प्रारंभ हुई जो दिनांक 12/04/23 के मध्य चली जिसमे 80% विद्यार्थी एक ही विषय कंप्यूटर आर्गनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर में अनुत्तीर्ण आ गए उक्त विषय के विद्यार्थियों का कहना है की उनका पेपर बहुत अच्छा बना है फिर भी उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया उसी प्रकार एमएससी कंप्यूटर साइंस 3rd सेमेस्टर के अधिकतर विद्यार्थी  विषय डॉट नेट टेक्नोलॉजी में 60% विद्यार्थी एक ही विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं जिनकी परीक्षा का आयोजन दिनांक 16/02/23 से लेकर 25/02/23 तक चला उनका भी कहना है की उनका पेपर अच्छा बना है
                 इसकी शिकायत उक्त विषय के विद्यार्थियों द्वारा अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा से की जिसपर मनीष मिश्रा द्वारा अटल विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक महोदय तरुणधर दीवान जी को ज्ञापन सौपना एवं उक्त प्रकरण की जानकारी देनी चाही परंतु विश्वविद्यालय में उनके नहीं रहने पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार फकरुद्दीन कुराशी जी से मुलाकात करी और पूरे प्रकरण की जानकारी दी साथ ही साथ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया की जल्दी जल्दी रिजल्ट जारी करने की होड़ में आप के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की जा रही है जो की छात्र हित के परे है हमने उनसे उक्त विषयो की पुनः मूल्यांकन करवाने एवं 10 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित करने की मांग की l ज्ञापन सौंपने वालों मे अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा,समर्थ मिरानी, निखिल सिंह, अंकित चंद्रा, एमएससी 3rd सेमेस्टर के विद्यार्थी जीविका बेक, अहिल्या प्रधान, एकता वर्मा, नवीन साहू, रवि कांत, सवितेश, राहुल कुमार, अंकिता त्रिपाठी, अभिजीत उपस्थित रहे . बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थि भाविक नहान ,सुमित अहिरवार, पीयूष गुप्ता, योगेश पटेल, भोला शंकर, नवीन कुमार ,उदित ,वैशाली पटेल, प्रिया सराफ, ज्योति यादव, रूपाली, जी हरिप्रिया ,मनीष चंदेल, एमडी आदि, मानस वैष्णव ,भुवनेश्वर, अक्षय पटेल उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गेवरा परियोजना विस्तार का विरोध : जन सुनवाई के खिलाफ किसान सभा ने किया प्रदर्शन
Next post नीली रोशनी से रहें दूर तो बचेगा नूर
error: Content is protected !!