हत्या का प्रयास: 02 आरोपीयों को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बिलासपुर.  ग्राम टांडा में कुर्मी समाज का बैठक रखा गया था, जिसमें ग्राम धवइहा बेलपान व अन्य आसपास के गांव वाले बैठक में आए थे। बैठक समाप्ति के बाद धवईहा के हरिशंकर कश्यप व उसके साथी गाली बकते हुए जा रहे थे, गाली गलौज सुनकर दीपक कौशिक द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपियों द्वारा दीपक कौशिक का कॉलर पकड़कर झूमा झटकी करने लगे, झूमा झटकी को देखकर अमृत कुमार श्रीवास, अमित कुमार श्रीवास के द्वारा बीच -बचाओ  करने पर आरोपियों द्वारा आवेश में आकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया है। मारपीट से अमृत कुमार श्रीवास एवं अमित कुमार श्रीवास के पसली, पीठ, हाथ एवं उंगली को गंभीर चोट लगा है। आरोपियों द्वारा अमृत कुमार श्रीवास की मोटरसाइकिल HF DELUXE CG 10 BG 8391 को पैरा डालकर आग जला दिए। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी मनोज कुमार, हरिशंकर कश्यप को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर विधिवत‌् कार्यवाही किया जा रहा है तथा मामले के मुख्य आरोपी फरार है। पता तलाश जारी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!