एयू स्थापना काल से ही सर्वश्रेष्ठ रहा है : उच्च शिक्षा मंत्री

File Photo

बिलासपुर. विश्वविद्यालय के 10 वे त्रि दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के अपरान्ह सत्र में उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थापना दिवस के स्वागत अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई  रहे जिन्होंने विश्व विद्यालय के दसवें स्थापना दिवस समारोह की सभी को बधाई दी और बतलाया की जैसे 10 वर्षीय बालक के लिए उसके भौतिक व नैतिक विकास व स्वर्णिम  भविष्य निर्माण हेतु उसकी अवस्था अनुकूल होती है  जिसमें उचित , नैतिक शिक्षा और संस्कार की आवश्यकता बालक को होती है उसी प्रकार विश्वविद्यालय भी अपने उत्कृष्टतम दसवें पायदान पर आगे बढ़ रहा है इस हेतु इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने हेतु हम सभी को एक साथ प्रयत्न व सम्मिलित प्रयास करना होगा , इसके अलावा उन्होंने सभी माननीय सदस्यों का स्वागत किया प्रथम उद्बोधन *माननीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल* जी केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार रहे उन्होंने बतलाया कि संस्कार और शिक्षा का समन्वय यही विश्वविद्यालय की उचित नैतिक व शैक्षिक देन है उन्होंने कहा मुझे खुशी है अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय इन मानको पर खरा उतर रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे   उमेश पटेल  उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने बतलाया कि बिलासपुर विश्वविद्यालय अपने उदय काल से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है आने वाले दिनों में भी यह शोध व तकनीकी के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करेगा ऐसी आशा व्यक्त करते हुए श्री उमेश पटेल जी ने स्थापना दिवस की सभी माननीय सदस्यों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि   धनंजय देवांगन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर ने बतलाया कि विश्व विद्यालय शिक्षा और शैक्षिक गतिविधियों में सदैव ही आगे रहा है एवं उन्होंने विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कि कार्यक्रम की मुख्य   सुश्री अनुसुइया उइके  राज्यपाल छत्तीसगढ़ एवं कुलाधिपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ रही ।उन्होंने विश्वविद्यालय की स्वर्णिम भविष्य हेतु विश्व विद्यालय के सभी सदस्यों को शुभकामनाए दी ।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  राजेन्द्र यादव द्वारा रचित कुलगीत का संशोधित विवरण प्रस्तुत किया गया ,तथा विश्व विद्यालय के ध्येय वाक्य  को संशोधित कर “योग: कर्मसु कौशलम” निर्धारित किया गया  एवं विश्वविद्यालय द्वारा “कन्हार” नामक त्रि मासिक पत्रिका की शुरुआत की गई  हेतु  अतिथियों व कुलपति  के द्वारा  हर्ष व्यक्त किया  गया ।उत्तरोत्तर प्रगति की प्रशंसा की तथा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट को तकनीकी के क्षेत्र में नोडल सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। तथा इसे राष्ट्रीय स्तर पर एआईसीटीई की मान्यता प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। , विश्वविद्यालय के उचित शैक्षिक व अकादमिक प्रबंधन तथा प्रदर्शन हेतु सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सर्व श्रेष्ठ छात्र- छात्रा सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं कोरोना काल में कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की मुख्य संचालिका डॉक्टर सुमोना भट्टाचार्य रही कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर एच. एस. होता जी कार्यक्रम के मुख्य संचालक डॉ मनोज सिन्हा  कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सौमित्र तिवारी ,डॉ गौरव साहू कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी शोधार्थी , व्याख्याता गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुवे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!