May 13, 2024

ऑनलाइन शॉपिंग न करें लोकल व्यापारियों से सामान खरीदें : डॉक्टर उज्वला

बिलासपुर. नगर की जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष समाज सेविका हंसमुख व्यक्तित्व की धनी मिलनसार डॉ उज्वला कराडे ने प्रेस के माध्यम से   समस्त नगर वासियों से अनुरोध किया है कि वह नवरात्रि दशहरा और दिवाली में ऑनलाइन शॉपिंग  न करें बल्कि नगर के ही अपने आसपास व्यापारी भाई बंधु व दुकानदारों से ही खरीदारी करें विगत 2 वर्षों से करोना  महामारी के कारण व्यापार बहुत घट गया है व्यापारियों को बहुत घाटा हुआ है ऑनलाइन शॉपिंग करने से यहां का पैसा विदेशों में जाता है नुकसान अपने शहर का और देश का भी हो रहा है इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग न करके हम अपने व्यापारी बंधुओं को सहयोग करें और जो भी खरीदारी करनी हैं अपने शहर के ही दुकानदारों से करें इससे व्यापारी को ही फायदा होगा शहर का भी फायदा होगा आप लोगों का फायदा होगा कोई व्यापारी तो आपके घर के सदस्य होगा वह शहर की अर्थव्यवस्था भी और मजबूत होगी नवरात्रि दशहरा व दिवाली की आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं बधाइयां आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं माता लक्ष्मी आपके घर में हमेशा निवास करें आपका घर आंगन आपका वार्ड आपका मोहल्ला दीपों से खुशियों से जगमगाए आप हमेशा स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें शहर के विकास के लिए देश की उन्नति के लिए देश की तरक्की के लिए आओ एक कदम आगे बढ़ाएं ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केन्द्र सरकार की जनहित की कल्याणकारी योजनाओं का अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें : रजनीश
Next post रैक के अभाव के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
error: Content is protected !!