
मंदिर में बेजा कब्जा हटाने की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
Read Time:4 Minute, 1 Second
बिलासपुर . आज़ाद युवा संगठन द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लिमहा के अंधियारी पारा में नवनिर्मित मंदिर निर्माण की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव की गया। आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी द्वारा बतलाया गया कि पंचायत की सार्वजनिक निस्तार की भूमि पर बाहरी व्यक्ति कालिका प्रसाद कुर्मी पिता संतराम द्वारा फर्जी तरीके से सवा डिशमिल का पट्टा जारी करवाकर 9 डिसमिल पर बेजा इस्तेमाल कर लिया गया हैं। जब कि लिमहा पंचायत के नेशनल हाईवे क्रमांक 111 का नवनिर्माण एवं चौड़ीकरण से पूर्व सड़क के किनारे महिला समूह द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर स्थित था। सड़क चौड़ीकरण के द्वरान प्रशासन द्वारा मंदिर को पीछे हस्तांतरण (शिफ्ट) करने के एवं मंदिर निर्माण के लिये मुवावजा के रूप में 7, 90, 273 (सात लाख नब्बे हजार दो सव तिहत्तर रुपये ) जारी किया गया हैं, उक्त राशि से महिला समूह द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य चालू करवाने से पूर्व कालिका प्रसाद द्वारा मंदिर की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से काबिज कर लिया गया हैं। कालिका प्रसाद द्वारा न पंचायत का न ही तहसीलदार का आदेश न ही पटवारी का प्रतिवेदन को मनाने को तैयार हैं। कालिका प्रसाद की दबंगाई से परेशान हो कर संगठन के सदस्यों महोल्लावासियों द्वारा द्वारा आज़ाद युवा संगठन के बैनर तले आज कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया और जिला प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर बेजा कब्जा हटाते हुए समस्या का निराकरण करने की बात कही गई। अन्यथा आज़ाद युवा संगठन के सदस्यों एवं ग्रामवासियों के साथ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करने को बाध्य जिसका जिम्मेदार स्वयं जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग होगा। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा भोला गोड़, सीन दास,देव कुमार कश्यप,कुमारी बाई कश्यप, झुल बाई उइके, उर्वशी कश्यप, पिंकी गंधर्व, संजय गंधर्व, सत बाई श्याम, सरस्वती केवट, निर्मला टेकाम, सविता पोर्ते, बबीता बाई श्याम, ललिता गंधर्व, राजकुमारी उइके, मिल बाई मारवी, बिरस्पति गंधर्व, पार्वती बाई गंधर्व, हिरोजिया बाई उइके, धन बाई अगरिया, जानकी बाई अगरिया, फुलमत बाई, बिमला बाई गंधर्व, पांचो बाई टेकाम, बुंदिया बाई, शान्ति बाई, कोता बाई पोर्ते, राजकुमारी कश्यप, ममता कश्यप, उर्मिला बाई कश्यप, आनंद कुँवर, छल बाई उइके, मीना बाई, तारो बाई, तीज कुँवर टेकाम, नयन कुँवर, टेकाम, मुन्नी बाई उइके, शुकवारा बाई, शैल बाई गंधर्व आदि बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।
ReplyForward
|
More Stories
फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
मुंबई / अनिल बेदाग . आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी...
बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर
अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल.. बिलासपुर. हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य...
दोनों पार्टियों ने किया बिलासपुर का शोषण: उज्वला
पदयात्रा के अंतिम दिन उज्जवला ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला बिलासपुर. जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम...
संसद भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का है अपमान: कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को...
लायंस कैपिटल ने किया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप प्रोग्राम
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक कंपनी गार्डन में निशुल्क,बी....
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
बिलासपुर. लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा...
Average Rating