August 15, 2023
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में बैजनाथ चंद्राकर ने किया ध्वजारोहण
अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने कहा सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने में प्रमोद नायक अच्छा काम कर रहे हैं
बिलासपुर/ सैय्यद रमीज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर मुख्य शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चंद्राकर के अलावा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने महात्मा गांधी तथा छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया । इस अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाने में हजारों लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी जुड़े सभी को याद करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश में तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर प्रदेश के किसानों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के माध्यम से शासन की योजनाएं किसानों तक पहुंच रही हैं । उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक को बधाई देते हुए कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कर्मचारी अधिकारी के सहयोग से भी किसानों के हित में अच्छा काम कर रहे हैं। प्रमोद नायक सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। श्री चंद्राकर ने यह भी कहा कि जब से भूपेश बघेल जी ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जुबानी जिम्मेदारी प्रमोद भाया को दी है तब से बैंक की वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है। बैंक मजबूत हो रहा है। भाजपा शासन काल में बैंक की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के अधिकारी कर्मचारी लगन और निष्ठा से काम करें और अपने जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें । इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने भी अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के क्षेत्र साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सहकारिता आंदोलन को हम आगे बढ़ा रहे हैं । और किसानों के हित में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अच्छा काम कर रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ लेते ही सबसे पहले प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ किया और आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभी शाखाओं का विस्तार आधुनिकीकरण के साथ ही सोसायटी ओं का उन्नयन किया जा रहा है । नए-नए धान खरीदी केंद्र खोले जा रहे हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हित में फैसला लेते हुए अब नवंबर माह में प्रदेश के किसानों से हम प्रति एकड़ 28 क्विंटल धान खरीदी करेंगे। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही गांव में आर्थिक विकास होगा और प्रदेश में किसान खुशहाल होंगे इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधिकारी कर्मचारी बैंक के मुख्य कार्यपालन में अधिकारी श्री श्रीकांत चंद्राकर नोडल अधिकारी आशीष दुबे मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक राजेश्वरी एक्का एवं सुशील पैनोर तथा प्रधान कार्यालय के लेखा अधिकारी श्री वीरेंद्र तिवारी विपणन प्रभारी सुशील चंद्राकर फील्ड कक्षा के प्रभारी श्री रवि जायसवाल एवं रवि सिंह ठाकुर दीपक साहू आशीष सोनी झरोखा चंद्राकर उमा यादव अजय ठाकुर प्रकाश शर्मा रघुनाथ यादव ऋषि कुमार सिंह कृष्ण कुमार शर्मा राजेश पाठक पवन छत्री, मनोज यादव, राजेश बानवे,अभिषेक तिवारी, राजेश यादव उपस्थित थे।