May 7, 2024

योगा शिक्षिका के सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

File Photo

बिलासपुर. सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी कर महराष्ट्र भाग निकले थे । चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी अन्य मामले में भंडारा महाराष्ट्र जेल में बंद थे जिसे स्थानीय पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत हिरासत में लिया है। घटना इस प्रकार है नेहरू नगर निवासी मनीषा सालोमान क्रिसमस त्योहार होने से अपनी मायका महासमुंद चली गयी थी, मकान में ताला लगाकर उनका भी पति भोपाल चले गये थे, दिनांक 02.01. 2021 के सुबह करीब 6 बजे मकान मालिक गोपाल दुबे ने उन्हे फोन से सूचना दिया कि आपके कमरा के दरवाजा खुला हुआ है, चोरी होने की संभावना व घर के अंदर समान फैला हुआ है सूचना पाकर प्रार्थीया महासमुंद से वापस आकर अपने घर में देखी, मकान के दरवाजे के कब्जे के किनारे को तोडकर दरवाजा हटाकर कमरे अंदर घुसे हैं, तथा लाकर अंदर रखा एक मंगल सूत्र सोना का जिसमें काला मोती का माला पिरोया हैं वजन करीब डेढ तोला है, गला का एक नेकलेस वजन करीब 2 तोला, कलाई का एक ब्रेसलेट सोना का वजन करीब 9 ग्राम 2 नग मोबाईल सैमसंग एवं एम आई कंपनी का बिना सीम वाला. मोती का नग करीब 10 नग, व अन्य पत्थर करीबन 01 लाख पार हो चुका था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने धारा 457,380 भादवि कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया था।  विवचेना के दौरान थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र से सूचना मिला कि, थाना रामनगर जिला गोदिया महाराष्ट्र के अलावा बिलासपुर नेहरू नगर में गिर0 आरोपीयान उमेशचदं मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा, अनिल बोरकर व अक्षय कुमार गुप्ता के द्वारा दिनाक 01-02.2021 के रात्रि चोरी करने का कबूल किया है की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक  आर0एन0 यादव निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देश पर पुलिस टीम थाना रामनगर जिला गोदिया महाराष्ट्र जाकर आरोपीयो के संबंध जानकारी ली गयी पता चला कि चोरी के मामले में आरोपी भंडारा जेल महाराष्ट्र बंद हाने से आरोपीयो को प्रोटेक्शन वारट मे लिया गया पुछताछ में आरोपीयो ने प्रार्थीया के घर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपीयो से चोरी कि एक मोबा0 अमेरिकन डायमडं किमती मोती बरामद किया गया है। पप्पू विजय दयानी जो चोरी के मंगलसूत्र खरीददार का पतासाजी किया गया जो घटना के बाद फरार पाया गया। उप निरीक्षक संजय बरेठ स.उ.नि. मोहन साहू, प्र.आर. चन्द्रकान्त डहरिया , आर. प्रदीप साहू, रंजीत खाण्डे, जितेन्द्र सिहं ने कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे क्षेत्र में आदतन अपराधियों का आंतक, पीडि़तों ने आईजी से लगाई गुहार
Next post बजट राज्य के विकास को नई दिशा देगा : सुशील आनंद
error: Content is protected !!