May 6, 2024

बजट राज्य के विकास को नई दिशा देगा : सुशील आनंद


रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट राज्य के विकास के नए आयाम को गढ़ेगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट में राज्य के हर वर्ग का ध्यान रखा है। इस बजट से जहाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी वही शहरी क्षेत्र के विकास के नए आयाम खुलेंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में सीमांत और भूमिहीन कृषकों को शामिल करने से प्रदेश का एक बहुत बड़ा वर्ग लाभान्वित होगा। मत्स्य पालन को कृषि के बराबर का दर्जा देकर मुख्यमंत्री ने मछली पालन के क्षेत्र में विकास की नई सम्भावनाये खुलेगा। सी मार्ट के माध्यम से राज्य के हस्तशिल्पियों को उनके सामानों का उचित मूल्य मिलेगा। पत्रकारों के लिए दुर्घटना मृत्यु पर 5 लाख की सहायता की घोषणा पत्रकार साथियों परिवार के लिए बड़ी राहत देगी। थर्ड जेंडर के लिए पुनर्वास व्यवस्थापन की व्यवस्था के लिए बजट प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनशीलता को दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post योगा शिक्षिका के सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Next post पहले नंबर पर ट्रेंड हुआ छत्तीसगढ़ का बजट
error: Content is protected !!