March 23, 2022
जहरीली शराब बेचने वाले आरोपी की जमानत खारिज
सागर. जहरीली शराब बेचने वाले एक आरोपी की जमानत जेएमएफसी न्यायालय ने खारिज कर दी। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी एडीपीओ दिनेश कुमार खातेकर ने की।आरोपी पुनीत पिता बंटी उर्फ भगवानदास अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी मढ़िया बिट्ठल नगर थाना केंट सागर को केंट थाना पुलिस ने 4 लीटर 500 मिली जहरीली शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी पुनीत ने जेएमएफसी न्यायालय साक्षी मसीह की अदालत में जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। न्यायालय ने जमानत आवेदन के विरोध में अभियोजन पक्ष के तर्कों से सहमत होते हुए अपराध की गंभीरता एवं प्रकरण के तथ्य व परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त का जमानत आवेदन खारिज कर दिया। गौरतलब है कि आरोपी ने पूर्व में जमानत पर रहते हुए जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।