May 3, 2024

Jugaad Technique से विदेशी शख्स ने बाइक को बना दिया JCB, आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर कर कही ये बात


नई दिल्ली. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर कुछ फनी फोटोज व वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ तकनीक (Jugaad Technique) से बाइक को जेसीबी (JCB) की तरह मिट्टी खोदने वाली मशीन बना दिया.

अमेरिकी शख्स ने बाइक को बना दिया जेसीबी
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि यह तस्वीर अमेरिका की है, जो उनके किसी दोस्त ने भेजी है. अमेरिकी शख्स द्वारा बाइक को जेसीबी (JCB) की तरह मिट्टी खोदने वाली मशीन बनाने पर आनंद महिंद्रा ने भारत के जुगाड़ चैंपियन वाला टाइटल खो देने का डर भी जताया.

मंडरा रहा जुगाड़ चैंपियन होने पर खतरा
आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अमेरिका के एक दोस्त ने यह फोटो भेजी है. हमारे ‘जुगाड़’ चैंपियन होने पर खतरा मंडरा रहा है. एक बाइक में महिंद्रा लोडर जोड़ा गया है, जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा. इस मशीन को काम करते देखने की इच्छा है, लेकिन इसके लिए उसे यहां लाना होगा.’

लोगों ने फोटो पर किए मजेदार कमेंट

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) द्वारा फोटो शेयर किए जाने के बाद लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और कुछ ही घंटे में इस पर हजारों लाइक मिले हैं. इसके साथ ही लोग इस पर मजेदार ट्वीट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘चिंता मत करिए सर, इस टेक्नोलॉजी में हम सबसे आगे होंगे.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘महिंद्रा है तो मुमकिन है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘अब बच्चा-बच्चा कोडिंग नहीं जुगाड़ सीखेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Petrol की कीमतें हुईं बेलगाम, तो Nepal पहुंच रहे लोग, तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस और SSB अलर्ट
Next post World Book of Records में दर्ज हुआ 6 साल के नयन लुनिया का नाम, कहा जाता है ‘लिटिल गूगल’
error: Content is protected !!