May 9, 2024

बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला में बैशाखी का पर्व बना आकर्षण का केन्द्र

बिलासपुर.  बीएनआई व्यापार मेला में प्रतिदिन कुछ नए आकर्षक सांस्कृतिक व मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो दर्शकों के द्वारा पसंद किए जा रहे है।
आज सुबह व्यापार मेला में, स्कूली विद्यार्थियों के लिए साइंस मॉडल प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमें बच्चों ने, साइंस के मॉडल प्रस्तुत किये। एचएसएम ग्लोबल स्कूल, कैरियर पांइट वर्ल्ड स्कूल, इंग्लिश मीडियम स्कूल दयालबंद, एलसीआईटी, विनर वैली स्कूल, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल आदि 20 स्कूलों ने अपना साइंस मॉडल प्रस्तुत किये।
शाम को राईजिंग स्टार सिंगिंग प्रतियोगिता में युवा प्रतिभावान गायक प्रतियोगिताओं ने हिस्सा लिया, दर्शकों ने उनकी प्रस्तुति को सराहा।
पुरस्कार- आज का विशेष आकर्षण 20 से 30 वर्ष तक के आयु समुह के 20 प्रतिभावान युवाओं व्यापारिक शहर के विभिन्न संगठनां के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों को गिवर्स गेन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना था। -आदित्य गुप्ता, राज अमृतेश, सिद्धार्थ अग्रवाल, हेमन्त जीवनानी, शुभान्शिश मोइत्रा, आर.जे. विशाल पाठक, आर.जे. रिद्धि, आर.जे. शिवम, पियुष कश्यप, हिमाभ बेमगन, अभिजीत त्रिपाठी, प्रवीण गुप्ता, दीप्ती बंसल, ऋतिक अग्रवाल, श्रुति प्रभाला, आकृति कुमार दुबे, अर्पण डेंगला, राहूल अग्रवाल, अविन सोहील, निधि तिवारी, अनिल वाधवानी, संजय मित्तल, विनोद मेघानी, राहूल सुल्तानिया, शंकर रॉव, नारायण दलयानी, अभिषेक गुप्ता, अशोक बाजाज, आलोक घई, गोवर्धन वाधवानी, अमरजीत सिंग टूटेजा, किशोर पंजवानी, अमित सुल्तानिया, मनीष चावरा, महेश सुल्तानिया, जगदीश गोविंदानी, रिंकु गुप्ता, सोनू सिंग रिहल, दीपक गोयल, नीतू परिहार, प्रभाकर मोटवानी, नाशिर खान, धनराज अहूजा, जसपाल सिंग छाबरा, नवनीत सिंग छाबरा, चन्दर छाबरा, प्रकाश सोनथालिया, शब्बीर बुखारी, सुनील सोनथालिया, प्रकाश मित्तल।

व्यापार मेला में विशेष आकर्षण लोहिड़ी का पर्व बड़े उत्साह व उल्लास से मनाया गया। जिसमें पंजाबी समाज के बच्चों द्वारा गनका का प्रदर्शन किया गया। भारत किड्स वियर द्वारा प्रायोजित किया गया। बीएनआई के डॉक्टर्स सदस्यों द्वारा नि:शुल्क दन्त परामर्श डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. आराधना, डॉ. अमित मुखर्जी व डॉ. राजकुमार गुप्ता द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच की जा रही है। जज़्बा फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क रक्तदान शिविर में 150 युनिट ब्लड संग्रह किया गया जो थैलीसिमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज में उपयोग होगा। अपोलो हॉस्पिटल द्वारा सभी सम्मानित विभूतियों हेतु स्वास्थ्य जांच में 25 प्रतिशत तक छूट दी रही है।

शाम को हुए एक प्रमुख कार्यक्रम टॉक शो में विजन ऑफ बिलासपुर में होस्ट के रूप में डॉ. देविन्दर सिंग ने बिलासपुर शहर के विकास व भविष्य की संभावनाओं के बारे में चर्चा हेतु स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी की प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रित किया गया। जिसमें क्रेडाई से अजय श्रीवास्तव, होटल ऐसोशिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सोन्थालिया, मनोरंजन से प्रमोद सिंग, स्वास्थ्य से डॉ. नितिन जुनेजा, डॉ. विनोद तिवारी, स्मार्ट सिटी ग्रुप से – के. वाय. श्री निवास, व्यापारी जगत से कैलास खुशलानी, भारत होजरी की संचालक शामिल हुए। इस टॉक शो का प्रायोजक हाउसिंग कार्ट द्वारा किया था। उक्त कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों का सम्मान एवं स्मृति चिन्ह से भेंट किया गया- अजय श्रीवास्तव, कैलाश खुशलानी, श्रीनिवास, डॉ. नितिन जुनेजा, प्रकाश सोन्थालिया, रिंकु भाटिया, रौनित मारदा, करन साहू, रमेश कुमार लुधियाना, सुप्रिया मैम, डॉ. देविन्दर सिंग।
व्यापार मेला में उपस्थिति अतिथिगण रामशरण यादव, महापौर नगर निगम बिलासपुर एवं शेख नसिरूद्दीन, सभापति नगर निगम, नरेन्द्र सिंग गांधी, अध्यक्ष – दयालबंद गुरूद्वारा प्रबंधन समिति, संदीप सिंग गंभीर सचिव, सुरेन्द्र सिंग छाबड़ा कोषाध्यक्ष, भाई मानसिंग – हेड ग्रंथी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में रामशरण यादव एवं शेख नसिरूद्दीन ने दीप प्रज्जवल किया।
डॉ. किरण पाल सिंग चावला व्यापारा मेला समिति के अध्यक्ष ने बीएनआई व्यापार मेला को गिवर्स गेन सिद्धान्त के अंतर्गत शहर को एक सौगात का प्रतिक बताया और केवल 15 दिनों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक श्री गणेश अग्रवाल एवं बीएनआई की पूरी टीम की प्रसंशा की। अतिथियों का स्वागत बीएनआई के टीम के द्वारा किया गया।
महापौर रामशरण यादव ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर के यह पहचान और शान आने वाले वर्षों में भी और अधिक सफलता प्राप्त करेगी एेसी हम कामना करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO..स्व. शोभा टाह की स्मृति में विशाल सिकलसेल व नेत्र रोग शिविर का किया गया आयोजन
Next post सुपारी देकर हत्या करवाना कांग्रेसियों की फ़ितरत है : कौशिक
error: Content is protected !!