B’day : रोजर फेडरर न सिर्फ टेनिस में बल्कि क्रिकेट में भी हैं नंबर वन


नई दिल्ली. टेनिस की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से पूरी दुनिया में अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड हैं, जिसमें लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल और लगातार 23 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड शामिल है. वैसे फेडरर की उपलब्धियां गिनाने लगेंगे तो स्टोरी कुछ ज्यादा लंबी हो जाएगी, इसीलिए मुद्दे की बात पर आते हैं. आपको बता दें कि रोजर फेडरर टेनिस के साथ-साथ क्रिकेट में भी झंड़े गाड़ चुके हैं, यानि क्रिकेट में भी फेडरर नंबर वन का खिताब हासिल कर चुके हैं. हैरानी की बात है, मगर सच है. वैसे ये हमारा नहीं खुद आईसीसी का कहना है.

दरअसल, कुछ वक्त पहले फेडरर टेनिस कोर्ट पर क्रिकेट का एक शॉट खेलते हुए नजर आए थे. वैसे तो फेडरर 8 बार विंबलडन (Wimbledon) का खिताब अपने नाम कर चुके हैं, इसी वजह से पूरी दुनिया उन्हें बेस्ट टेनिस प्लेयर भी कहती है. लेकिन फेडरर क्रिकेट का शॉट भी इतना अच्छा खेल सकते हैं, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. यहां आपको बता दें कि साल 2018 में फेडरर विंबलडन प्रतियोगिता के दौरान फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो के खिलाफ टेनिस कोर्ट पर उतरे थे, जहां रोजर ने अपने रैकेट से एक बेहतरीन शॉट खेला था, जिसे देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान हो गया था और हर किसी को क्रिकेट की याद आ गयी थी.

फेडरर के इस क्रिकेट शॉट को देख कर विंबलडन के अधिकारियों ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आईसीसी (ICC) को एक मैसेज करके क्रिकेट में फेडरर की रैंकिंग के बार में पूछा था, जिसके बाद आईसीसी ने भी फेडरर के लिए बेहतरीन ट्वीट करते हुए उन्हें क्रिकेट का नंबर वन खिलाड़ी बता दिया था. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फेडरर की एक तस्वीर भी शेयर की थी. आईसीसी का ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

टेनिस जगत में सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. घुटने की सर्जरी की वजह से फेडरर अगले महीने होने वाले फ्रेंच ओपन (French Open) और यूएस ओपन (US Open) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. गौरतलब है कि फेडरर का दायां घुटना उन्हें काफी समय से परेशान कर रहा था और इसी वजह से उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला लिया था और इसी के साथ उनके लिए 2020 सीजन का अंत हो गया. सर्जरी से पहले फेडरर आखिरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल में नजर आए थे जहां उन्हें नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!