December 27, 2024

खेल हो या सामाजिक जीवन जीतने का हमेशा करें प्रयास -त्रिलोक

रतनपुर.  खेल हो राजनीति हो सामाजिक कार्य हो व्यक्ति को हमेशा जितने अर्थात सफल होने के लिए अपना सर्वस्व योगदान करना चाहिए ,क्योंकि इतिहास सफल लोगों को ही याद करता है ,असफल लोग हमेशा भुला दिए जाते हैं, जीवन में हमेशा जीतने का प्रयास करते रहना चाहिए, यदि असफल हो जाए तो जब तक सफल न हो तब तक और सफल हो जाए तो सफलता को बरकरार रखने के लिए अनवरत प्रयास करते रहना चाहिए, यह बातें कोटा विधानसभा क्षेत्र के एवं देश के पौराणिक नगरी रतनपुर में यंग क्लब द्वारा आयोजित राजा मोरध्वज कप रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित नवल किशोर शर्मा नीरज जायसवाल मोहन जायसवाल रमेश सूर्य आदित्य दीक्षित ब घनश्याम रात्रि कन्हैया यादव बबलू कश्यप राजा रावत रवि रावत शीतल जायसवाल रियाज खोखर शिवा पांडे कमल सोनी निरंजन योगेश कुमार मोहसिन अली इलियास कुरेशी वासित अली जुगनू तंबोली सहित क्रिकेट खिलाड़ी एवं हजारों दर्शक उपस्थित थे, श्री त्रिलोक श्रीवास का आयोजन समिति के प्रमुख श्री विमल सोनी दिनi तिवारी आदि दर्जनों युवाओं ने शाल श्रीफल से स्वागत अभिनंदन कियाll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राजनांदगांव के भर्ती घोटाले में गृह मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे.. दीपक बैज
Next post कमिश्नर ने की शिक्षा विभाग के काम-काज की समीक्षा
error: Content is protected !!