May 12, 2024

एसएसपी के जनदर्शन में 14 शिकायतों का हुआ निराकरण

बिलासपुर. छत्तीसगढ़  शासन द्वारा आम जनता की समस्याओं को सुनने एवम् निराकरण हेतु जनदर्शन लगाये जाने के निर्देश के परिपालन में आज  पारूल माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जनदर्शन में 14 शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी गईं तथा शिकायतों का निराकरण किया गया ।
1. आवेदक देवाशीष बनर्जी निवासी-विनोबा नगर तारबाहर, बिलासपुर द्वारा अपने बिजनेस पार्टनर अनावेदक पवन कुमार जैन के विरूद्ध जमीन सम्बंधी विवाद की शिकायत की गई है । आवेदक की शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी चकरभाठा को शिकायत पत्र तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये l
2.आवेदक धनीराम रजक, निवासी ग्राम सेलर जिला बिलासपुर द्वारा अनावेदक नवरतन कुर्मी द्वारा अभद्र गाली-गलौच तथा जान से मारने सम्बंधी शिकायत पर थाना प्रभारी सीपत को जाॅंच कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
3.आवेदिका सुमित्रा गुप्ता निवासी-वार्ड नं.-04 रतनपुर, बिलासपुर द्वारा अपनी बहू प्रितु गुप्ता द्वारा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये जाने सम्बंधी शिकायत को थाना प्रभारी रतनपुर को जाॅंच कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
4.आवेदिका हरेशनी ध्रुवे निवासी ग्राम मोछ थाना तखतपुर बिलासपुर द्वारा आॅन लाईन ठगी करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर थाना तखतपुर को एफ.आई.आर. दर्ज कर विधिसम्मत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
5.आवेदक राजकुमार चैहान निवासी कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन बिलासपुर द्वारा वर्ष 2017 से अपने नाबालिक पुत्र के गुम होने संबंधी शिकायत की गई है। शिकायत पर थाना प्रभारी सिविल लाईन को डायरी सहित उपस्थित होकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
6.समस्त मोहल्लेवासी दयालबंद द्वारा नालियों को तोड दिये जाने के कारण गंदा पानी मोहल्ले के घरों में घुसने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर आयुक्त, नगर निगम बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र जारी किया गया है ।
7.आवेदिका रेशमा गुप्ता निवासी सुभाष नगर तखतपुर बिलासपुर द्वारा फर्जी वसीयतनामा के आधार पर रजिस्ट्री करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर थाना प्रभारी तखतपुर को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
8.आवेदक संजय गायकवाड़ निवासी विनोबा नगर बिलासपुर द्वारा अनावेदक पंकज सवडतकर एवं अन्य के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर थाना प्रभारी सिविल लाईन को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
9.आवेदक हेमलाल पाटले निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी बिलासपुर द्वारा बधुआ मजदूर बनाकर प्रताडित करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर  श्रम अधिकारी, बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र जारी किया गया है ।
10.आवेदक सचिन साहू निवासी बेलगहना थाना कोटा बिलासपुर द्वारा चैकी बेलगहना थाना कोटा के अप.क्र. 650/21 के आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर चैकी प्रभारी बेलगहना को डायरी सहित समक्ष में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया ।
11.आवेदक इब्राहिम खान निवासी गणेश नगर बिलासपुर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में सट्टा चलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर ए.सी.सी.यू. प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
12.आवेदक जगतराम साहू निवासी मोपका सरकण्डा बिलासपुर द्वारा अनावेदक गोपाल कृष्ण जायसवाल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर थाना प्रभारी सरकण्ड़ा को जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
13.आवेदिका तनुजा दुबे निवासी बिलासपुर द्वारा अप.क्र. 882/20 के साक्षीगण हेतु जारी समंस तामील कराने संबंधी शिकायत की गई है । शिकायत पर थाना प्रभारी सरकण्डा को शीघ्र समंस तामील कराने हेतु निर्देश दिये गये ।
14.आवेदक कन्हैया लाल दुबे निवासी मुरूम खदान सरकण्डा बिलासपुर द्वारा आटो जलने से क्षतिपूर्ति दिलाकर आर्थिक मदद करने संबंधी आवेदन किया गया है । आवेदन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर पत्राचार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे स्टेशन में महिला ऑटो एवं ई रिक्शा का होगा संचालन यातायात पुलिस ने ली सभी ऑटो संघ की बैठक
Next post बेटे आजाद के साथ आम का लुत्फ उठाते आमिर खान
error: Content is protected !!