चुकंदर के पत्ते भी हैं सेहत के लिए फायदेमंद, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
चुकंदर सेहत के लिए फायदेमंद होता है, ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पत्ते भी सेहत को कई फायदे पहुंचा सकता है. चुकंदर की तरह ही चुकंदर के पत्ते भी कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इसके सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं. चुकंदर के पत्तों में विटामिन आयरन और कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं. आइए जानते हैं कि चुकंदर के पत्ते को खाने से क्या-क्या होता है.
खून बढ़ता है
चुकंदर के पत्तों के सेवन से शरीर में खून की कमी दूर होती है. यह आयरन से भरपूर होते हैं, जो हीमोग्लोबिन के लेवल को बढ़ाने में मदद करता है. हालांकि चुकंदर खुद शरीर में खून की कमी पूरी करता है.
इम्यूनिटी बूस्ट
चुकंदर के पत्ते विटामिन, आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट होती है. अच्छी इम्यूनिटी शरीर को वायरस और बैक्टीरिया से बचाती है.
स्किन
चुकंदर के पत्ते स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होता है. इसमें मौजूद विटामिन स्किन को हेल्दी बनाते हैं और इसके सेवन से चेहरे पर निखार आता है.
मजबूत हड्डियां
चुकंदर के पत्तों से हड्डियां भी मजबूत होती है. चुकंदर के पत्ते कैल्शियम से भरपूर होते हैं, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं. इसके सेवन से हड्डियों से जुड़ी बीमारियों भी दूर होती है.
हेयर फॉल में फायदेमंद
बालों की सेहत के लिए भी चुकंदर के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं. इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर हो सकती है. इससे बाल घने और मजबूत भी बनते हैं.