January 22, 2023
हितग्राहियों को मिली वाहन के लिए अनुदान सहायता राशि
बिलासपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान द्वारा मछली पालन विभाग की योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत दो हितग्राही विकासखण्ड कोटा के ग्राम करगीखुर्द निवासी श्री रविप्रकाश कैवर्त एवं विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कोहरौदा निवासी सलमान को जिला पंचायत परिसर में जीवित मछली परिवहन एवं मत्स्य विक्रय परिवहन हेतु पिकअप वाहन अनुदान प्रदान किया गया। योजनातंर्गत हितग्राहियों को मछली पालन विभाग द्वारा 40 प्रतिशत अनुदान पर पिकअप वाहन का लाभ मिला। इस दौरान उपसंचालक, मछली पालन बिलासपुर ए.के.महिजर, सहायक मत्स्य अधिकारी उमाशंकर सिंह एवं विकासखण्ड कोटा के मत्स्य निरीक्षक राजेश वर्मा उपस्थित थे।