बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ने पर्वतारोही कु.अमिता श्रीवास को दी बधाई

चांपा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन  अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) पर अपनी साहस का झंडा गाड़ने वाली चांपा की बेटी कु.अमिता श्रीवास के साहस की चर्चा जोरों पर है । चारों ओर से उन्हें बधाई मिल रही है । विभिन्न बेब न्यूज चैनलों तथा अखबारों के समाचारों की सुर्खियां मे छायी कु.अमिता श्रीवास की उपलब्धियो पर हम भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। और कु.अमिता श्रीवास को बधाई देते हुए उनके उतरोतर प्रगति की कामना करते है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा के संयोजक अनंत थवाईत ने उक्त बातें करते हुए बताया कि पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को टाऊन पूर्व माध्यमिक शाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा जिन छियालिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हमने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया था कु.अमिता श्रीवास भी उनमें शामिल थी। पार्षद द्वय  श्रीमती सुनयना बरेठ ,श्रीमती आराधना श्रीवास तथा आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर श्रीमती निशा राय श्रीमती रजनी साहू के आतिथ्य में हुए उक्त सम्मान समारोह में छग उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सलीम मेमन नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नामदेव महावीर सोनी श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी श्रीमती कविता थवाईत विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के प्रभारी कृष्णा देवांगन  थे। संचालन मैंने किया था और आभार प्रगट श्रीमती संगीता पाण्डेय ने की थी।

अनंत थवाईत ने आगे बताया कि कु.अमिता श्रीवास हमारे पड़ोस मे ही रहने वाली है। मध्यम परिवार की कु.अमिता पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता जैतराम श्रीवास ने अपनी खानदानी पेशा नाई का कार्य करते हुए उन्हें पाला पोसा है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी कु. अमिता श्रीवास कराटे के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुकी है। फिलहाल वह परिवार की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!