भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के 19 मंडलों में शुरू हुआ युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान
कोरबा. लोक सेवा आयोग (पीएससी) में चल रहे घोटाले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज से पूरे प्रदेश के समस्त मंडलो में युवाओं के हित में 10 मांगों को लेकर युवा अधिकार हस्ताक्षर महाभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के यशस्वी जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में 19 मंडलों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई।
जिले में स्थित समस्त महाविद्यालयों एवं कोचिंग सेंटरों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समस्त छात्रों एवं युवाओं से मिलकर छात्रों एवं युवाओं का समर्थन मांग रही है यह अभियान लगातार 3 दिनों तक पूरे प्रदेश के समस्त मंडलों में चलेगी तत्पश्चात प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा धरना प्रदर्शन के बाद रायपुर पीएससी कार्यालय का घेराव कर पूरे प्रदेश से एकत्रित हस्ताक्षरों को संलग्न कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।