February 8, 2025

भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ कार्यसमिति बैठक संपन्न

बिलासपुर. भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक कोयलांचल विश्रामपुर में संपन्न हुई। उपरोक्त बैठक में संगठन के पिछले कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी छह माह में किऐ जाने वाले कार्यक्रम तय किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शोभा सिंहदेव एवं संचालन प्रदेश के उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल जी ने किया । कार्यक्रम के दौरान भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला, संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा और पूर्व महामंत्री नरेश चौहान ने संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना के बारे में सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। प्रस्ताव सत्र में पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र और उद्योगों की समस्या के बारे में चरणबद्ध आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और पर्यावरण मंच संयोजक शंखध्वनि सिंह बनाफर ने संविदा कर्मचारियों को शासकीय सेवकों की भांति सुविधाएं देने तथा अकारण कार्य से हटाऐ जाने पर रोक लगाने की मांग की है, तथा एक अन्य प्रस्ताव में हसदेव अरण्य के कोल ब्लाक आवंटन को रद्द करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उपरोक्त बैठक में जिला बिलासपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष शंखध्वनि सिंह बनाफर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पृथ्वी सहगल, जिला मंत्री संजय तिवारी एवं विद्युत कर्मचारी संघ बिलासपुर के महामंत्री मनीष क्षत्रिय शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आम आदमी पार्टी यूथ विंग का जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Next post इस्माइल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया रक्तदान
error: Content is protected !!