भारतीय बौध्द महासभा ने मनाया शौर्य विजय पर्व दिवस

रायपुर. भारतीय बौध्द महासभा रायपुर और समता सैनिक दल के तत्वावधान में डाँ.बाबासाहेब आम्बेडकर प्रतिमा परिसर आम्बैडकर चौक रायपुर मे मनाया शौर्य विजय पर्व दिवस हर साल 1जनवरी को बौध्द समाज शौर्य दिवस के रूप मे मनाते है 1जनवरी 1818 की लड़ाई भीमा-कोरेगांव में हुई थी तब से  बौध्दों के स्वाभिमान का दिन माना जाता है पेशवा बाजीराव के सैनिको पर बौध्द सैनिको की जीत का जश्न है।
कार्यक्रम की सुरूवात मे विश्वरत्न डाँ.बाबासाहेब आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बुध्द वंदना करने के प्रश्च्यात अनेक वक्ताओं ने 1 जनवरी शौर्य विजय पर्व दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन डाँ.प्रज्ञातारा ने किया इस अवसर पर बी.एस.जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौध्द महासभा छत्तीसगढ़, भोजराज गौरखेड़े जी महासचिव, निलकंठ सिंगाड़े जी कोषाध्यक्ष, प्रकाश रामटेके अध्यक्ष भारतीय बौध्द महासभा रायपुर, संजय गजभिये जी, मदनलाल मेश्राम, अनिल वैद्य, विजय शेन्डे, ओ.पी.मेश्राम, अनिल बन्सोड़, प्रमोद वैद्य, बी.के.गजभिये. कमलेश बन्सोड, रंजन देव, यु.के.मेश्राम, महेन्द्र बौध्द, राजु रामटेके, राजेन्द्र गवई, श्याम शेन्डे, ओमकार कुर्रै, रूपलता कान्हेकर, पुष्पा सतदेवे, प्रतिमा मेश्राम, पुष्पा वैद्य, सुनंदा बघेल, संध्या बडोले, वैशाली गवई, रूकमणी रामटेके, विद्या बागड़े, पुर्णिमा येसनकर, वीणा राऊत, किरण रामटेके, निशा देव, उर्मिला भिमटे, रेखा रुसे, किर्ती चौहान, सीमा खोब्रागड़े, रश्मी चौहान, पुष्पलता चौहान, सरोज यादव, मुश्कान, अंशुमन, तनिष्का, रियान्स, और समाज के अनेक लोग उपस्थित थे जानकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!