छठ पर्व की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक
बिलासपुर. ज्ञात हो कि पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के तत्वाधान में छठ घाट बिलासपुर में बड़े धूमधाम से छठ पर्व मनाया जाता है । इसी परिप्रेक्ष्य में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष के छठ पर्व को सुव्यवस्थित रूप से मनाने हेतु आगामी 2 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को शाम 4:00 बजे बिलासपुर छठ घाट तोरवा में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच, भोजपुरी एवं सहजानंद समाज के साथ छठ पर्व से जुड़े श्रद्धालु भक्तों की आवश्यक बैठक रखी गई है। बैठक में छठ पूजा समिति का भी गठन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार दास ने सभी से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार एवं सुझाव से छठ पूजा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें