किसानों को हो रही परेशानियों को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने ज्ञापन देकर कहा है कि बिलासपुर जिले के कृषकों को हो रही परेशानियों को निम्नांकित दर्शाया जा रहा है ।
1 .सन 2019-2020 में कृषकों की धान खरीदी की गई थी जिसमे बोनस 4 किस्तों में बराबर बांटकर दिया जाना था , 3 क़िस्त बराबर आया है लेकिन अंतिम क़िस्त में पूर्व के तीन किस्तों से राशि मे अंतर है अर्थात अंतिम क़िस्त में कटौती की गई है जिसका अवलोकन कर कृषकों के खाते में की कटौती की अंतर राशि समायोजन की जाय ।
2. 2020-2021 की धान खरीदी का बोनस राशि एकमुश्त तत्काल दी जाय ।
3. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ से जिले के बहुत से कृषक वंचित है, जिसे सोसायटी स्तर पर शिविर लगाकर कृषकों का पंजीयन किया जाए ,जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सके ।
4 .भैसाझार परियोजना के अंतर्गत बनने वाले नहर वर्षो से लंबित है जिसका शीघ्र अतिशीघ्र निर्माण कार्य सुरुकर पूर्ण कराया जाए ।
5. लीलागर पाराघाट व्यपवर्तन योजना 2016 में शुरू की गई थी जिसमे पाराघाट से बैट्री ग्राम तक नहर निर्माण किया गया था जो आजतक पूर्ण नही हुआ है उपरोक्त नहर के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए ,जिससे कृषकों को लाभ मिल सके ।भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि बिलासपुर जिले के कृषकों की उपरोक्त समस्या पर पूरी गंभीरता से ध्यान देते हुए समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।