August 24, 2022
भोजली महोत्सव समिति ने अटल से की तोरवा में हाई स्कूल खोलने की मांग
बिलासपुर. भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर के द्वारा अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन मंडल छ. ग. का सम्मान किया । उनके निवास में स्वागत पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ श्री फल, स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया। साथ में अभय नारायण राय का भी सम्मान किया गया । भोजली पर्व छत्तीसगढ़ का लोक संस्कृति पारंपरिक भोजली पर्व है । भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर के अध्यक्ष शंकर यादव के द्वारा मांग किया l तोरवा वार्ड नम्बर 41 में मिडिल स्कूल शाला को हाई स्कूल तक खोलने की मांग तथा ,भोजली घाट, के आस पास में कार्यक्रम हेतु, स्थान तथा संस्कृति मंच और विसर्जन हेतु पचरी निर्माण किया जाए,भोजली पर्व पर अवकाश घोषित हेतु मांग रखी। प्रमुख रूप से सदस्य , शंकर यादव, सुनील भोई, शुभम यादव, मनोहर पटेल, नंदकिशोर यादव, मुकेश केवट,गीता रजक, समस्त भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर छ, ग.