May 5, 2024

NSS के स्वयंसेवक बने रोको अउ टोको वॉरियर्स


बिलासपुर. यूनिसेफ छत्तीसगढ़ एवं मीडिया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स व राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर जिला प्रशासन के सहयोग से 18 मई से रोको अउ टोको अभियान शुरु किया गया है। उनके साथ इस अवसर पर समाज में रोको टोको अभियान को जन जागरूकता का स्वरूप देकर इस अभियान में जुटकर इसे सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक /सेविकाएं अपनी सेवाएं दे रहे है।


जिसमें इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के व बस्तियों मे जाकर प्रतिदिन कोरोना के नियम व वैक्सीन लगाने को लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इन स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी से निपटने हेतु विगत वर्ष से अथक सम्भव जागरूकता के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में आज 10 तारीख को वार्ड नंबर 27 में अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड के पार्षद रविन्द्र सिंह की उपस्थिति रही। उनके द्वारा वार्डवासियों से वैक्सिन लगवाने व मास्क पहनने के लिए लोगो से अपील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेशनल लोक अदालत में 10 हजार प्रकरणों का निराकरण, कोरोना काल के 1000 मामले शासन की पहल पर वापस
Next post सकारात्मकता एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए सोने का समय तय करें, गहरी निद्रा लें : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!