कोनी में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन : कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मांगों पर महापौर ने जताई सहमति


बिलासपुर. नगर पालिका निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 68 स्वामी रामकृष्ण परमहंस नगर वार्ड के अंतर्गत छोटी कोनी में सौदा गृह निर्माण कार्य एवं सतनामी पारा में ओपन पाइपलाइन विस्तार कार्य तथा पटेल पारा बड़ी कोनी में मुक्तिधाम सेठ भूमि पूजन कार्यक्रम नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्री राम शरण यादव एवं कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में शेख नसरुद्दीन छोटे सभापति नगर निगम बिलासपुर के अध्यक्षता में तथा  प्रमोद नायक अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी राजेश शुक्ला, अजय यादव व्यास नारायण पांडे, जमील अंसारी, जावेद अली के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ .


इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि वार्ड के पार्षद श्रीमती योगिता  आनंद श्रीवास  एवं महापौर के प्रयासों से कोनी में नवीन पानी टंकी का निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुका है, साथ ही दर्जनभर गलियों में रोड निर्माण कार्य एवं दर्जनभर स्थानों पर नाली निर्माण कार्य  अधोसंरचना मद  से स्वीकृत हो चुके हैं ,वह कार्य होंगे ..उन्होंने स्ट्रीट लाइट कार्य स्वीकृत होने की भी जानकारी दी तथा महापौर से कोनी  के बड़ी कोनी प्राइमरी विद्यालय को मिडिल स्कूल करने छोटी कोनी में अतिरिक्त पानी टंकी निर्माण करने तथा पांच स्थानों पर हैंडपंप में पानी टंकी तथा छोटी कोनी पेट्रोल पंप के सामने पटेल पारा बड़ी कोनी एवं प्राथमिक स्कूल बड़ी कोनी के पास सामुदायिक भवन की मांग की जिस पर महापौर ने सहमति जताई तथा सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया महापौर श्री राम शरण यादव ने कहा कि वह त्रिलोक श्रीवास के साथ मिलकर प्रयास करेंगे कि 70 वार्डो में वार्ड क्रमांक 68 और67  का अलग छवि  बने इस अवसर पर कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे.


शेख नजर उद्दीन, प्रमोद नायक ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा नेता सुरेंद्र पांडे ने किया आभार प्रदर्शन वार्ड की पार्षद श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास् ने किया. इस अवसर पर शिवा मुदलियार छोटू मोइत्रा, दीपक यादव, सुरेश गढ़वाल, विजय बिसेन, जनक पांडे, हरनारायण पांडे, अनिल श्रीवास, गोपीचंद श्रीवास, इमरान खान, अब्दुल हमीद खान, आशु सारथी, राकेश गढ़वाल, कांग्रेस नेता  राजेश सिंह गौड़, कौशल श्रीवास्तव, नंदकिशोर वर्मा, दौलत सोनी, सुरेश गढ़वाल, महेश मरावी, मनीष सोनवानी, संतोष सोनवानी, पंडित  सोनवानी, पूरीराम सोनवानी, राजू पटेल, रामु अर्जुन पटेल, शंभू दयाल अग्रवाल, मुकेश नायक, इंद्रेश श्रीवास, नंद कुमार गुप्ता, राम विजय गढवाल, रवि पटेल ,संतन पटेल महावीर पटेल राजेंद्र पटेल गुड्डू पटेल परदेसी पटेल अनिल पटेल रामसनेही पटेल मनमोहन पटेल कार्तिक राम पटेल श्री राम पटेल रघु पटेल राम सागर पटेल दुर्गेश पटेल राहुल श्रीवास गोपीचंद्र श्रीवास श्री राम कुमार केवट टीकाराम खरे बल्ले ध्रुव होरी लाल पटेल चुन्नीलाल पटेल तिरिथ केवट अनुराग पांडे वेदव्यास श्रीवास अंबुज अग्निहोत्री प्रवीण वस्त्रकर राहुल श्रीवास सुरेश यादव हर्ष कश्यप दीपक श्रीवास लालू यादव ललित महत दिलीप कौशिक रोहन महानंद श्रीमती रत्ना कश्यप श्रीमती लहरा पटेल श्रीमती मंदाकिनी सार्थी श्रीमती सुशीला टंडन श्रीमती कुमारी बाई श्रीमती जानकी पटेल श्रीमती सुभद्रा कहार पंडित राजेंद्र मिश्रा राधेश्याम पटेल रुप नारायण पटेल जगजीवन सुनहले जोन कमिश्नर श्रीमती विभा सिंह जी इंजीनियर  श्री दानओरिया जी हितेश  मक्कड़ सुश्री मीनू भगत मनीष सोनी अनिल पटेल प्रिंस सिंह रोहन महानंद नवीन महानंद दुर्गेश पटेल मनोज पटेल आशू यादव प्रवीण वस्त्रकार लाला यादव रवि यादव प्रीतम महानंद सुनील ठाकुर श्यामू पटेल गणेश पटेल रोहन पटेल पार्थ पोर्ते सहित वार्ड के 700 से ज्यादा महिला पुरुष उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!