May 13, 2024

सूरजपुर कलेक्टर को हटाकर मुख्यमंत्री ने अपना दायित्व निभाया : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. युवक को झापड़ मारने की घटना का वीडियो देखकर और लगातार समाचार के माध्यम से जानकारी प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना को संज्ञान में लिया ट्विटर में घटना को केवल निदनीय ही नहीं बताया बल्कि उस परिवार के प्रति कलेक्टर के व्यवहार के लिए खेद भी प्रकट किया । लोकतंत्र में जनता के द्वारा निर्वाचित होने का सबूत भूपेश बघेल ने दिया। कलेक्टर सूरजपुर को हटाकर सचिवालय में अटैच किया गया नए कलेक्टर की तत्काल नियुक्ति की गई और उससे बड़ी बात कि उस युवक को तत्काल मोबाइल देने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया ।घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा की जनता के मुख्यमंत्री होने का सबूत है यह घटना लोकतंत्र में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के समक्ष जब भी कोई ऐसी घटना होगी तो यह घटना उदाहरण स्वरूप प्रस्तुत की जाएगी। अटल श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता, अभय नारायण राय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, बिल्हा विधायक प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा एक तरफ 15 साल के मुख्यमंत्री रमन सिंह जिनके राज्य में जांजगीर जिले के मूलमुला थाने में अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल को लगातार चार दिनों तक धरना प्रदर्शन करना पड़ा था दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो से संज्ञान लेकर जिले के सबसे बड़े अधिकारी जिलाधीश को मिनटों में चलता कर दिया संवेदनशील मुख्यमंत्री ने यह बता दिया है छत्तीसगढ़ की जनता के आगे किसी अधिकारी की नहीं चलेगी और अधिकारी ऐसी हरकतों के लिए बक्से नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एसपी आफिस परिसर में लगे वर्षों पुराने वृक्षों को काटा गया
Next post उच्च रक्तचाप से बचाएगा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!