भूमिहार ब्राम्हण समाज का विशाल निःशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर 31 रविवार को
बिलासपुर . भुमिहार ब्राम्हण समाज बिलासपुर द्वारा समाज शहर एवं अपोलो के प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थिति में निःशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। दिनांक 31.08.2025 दिन रविवार समय सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक भुमिहार ब्राम्हण समाज भवन (सुकुवा तालाब के पास) में विशाल निःशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर शहर एवं अपोलो हास्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थिति में आयोजित है। शिविर में प्रमुख रूप से डॉ. अभिराम शर्मा, डॉ. अभय शर्मा, डॉ. मनोज राय डॉ. रजनिश पाण्डेय, डॉ. राजकुमार शर्मा, डॉ. के.एन चौधरी, डॉ. श्रीमती रश्मि शर्मा, डॉ. श्रीमती शीला शर्मा, डॉ. श्रीमती सुमन राय, डॉ. दीवाकर कुमार, डॉ. डी.डी. राय आदि उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में ग्राम महमंद एवं आस-पास के ग्रामीणों को जानकारी प्रदान कर पहुंचने की अपील की गई है प्रचार प्रसार के माध्यम से ग्रामवासियों को जानकारी दी जा रही है। उक्त शिविर में ग्राम पंचायत महमंद के सरपंच पंच एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। सचिव राजीव कुमार ने बताया कि साल में 2 बार समाज कमजोर वर्गो हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है।