May 4, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजन

बिलासपुर. पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के प्रतियोगिता आयोजन पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । इस अवसर पर श्री सौमित्र तिवारी (प्रभारी संचालक शारीरिक शिक्षा) ने बैठक का औपचारिक उदद्याटन किया। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता बिलासपुर शहर के स्व. बी. आर. यादव हाकी स्टेडियम, बहतराई में आयोजन स्थल चिन्हांकित किया गया है। इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न राज्यों से टीम हिस्सा लेगी। प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन सत्र में माननीय संसदीय सचिव (छ.ग.) एवं कार्यपरिषद सदस्य डाॅ. रश्मि आशीष सिंह जी एवं अंतराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे की उपस्थिति आपेक्षित है। आयोजन के संचालन, व्यवस्था तथा प्रबंधन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया, टीम प्रबंधक, प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था बहतराई स्टेडियम में की गई है, जिनका सहयोग करने विश्वविद्यालय कें कर्मचारियों की दो पालीयों में उपस्थित रहने के निर्देश के साथ आयोजन पर सभी सदस्यों से वर्तमान स्थिति पर जानकरी प्राप्त कर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की। तथा अपने वक्तव्य में सभी खेल अधिकारी, शिक्षकगण एवं कर्मचारी जो इस आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े है उनको अग्रीम शुभकामना दी और निवेदन किया की किसी प्रकार की विघन या विरोध की स्थिति उत्पन्न न हो, सहज रूप से पूरी सहभागिता सभी को अपनी जिम्मेदारी समझे तथा निर्देश दिया की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो और अपने काम के लिए हर अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और सदस्य तत्पर रहे तो यह आयोजन सफल होगा।  बैठक में प्रतियोगिता संचालन समिति से क्रीधाधिकारी- श्री अजय सिंह,  डॉ बसंत अंचल, डॉ मुकेश गोरे, डॉ  आलोक शर्मा, श्री आशीष बाजपेयी, श्री चन्द्र प्रताप सिंह, श्री विकास शर्मा, श्री मनीष सक्सेना, श्री अविनाश ठाकुर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिलासपुर मंडल में 15 मार्च को पेन्शन अदालत का आयोजन
Next post खिसियानी भाजपा विकास का मुखौटा नोचे!
error: Content is protected !!