भूपेश और भाजपा सरकार का विकास का मॉडल फेल, शौचालय के अभाव में बेटी का बलात्कार : प्रियंका शुक्ला


बिलासपुर. विकास के सारे दावे तब फेल हो जाते है, जब मात्र शौचालय के अभाव में जघन्य घटना घट जाती है। काश घर में शौचालय होता, तो एक नाबालिग बेटी को तालाब ना जाना पड़ता और न उसका सामूहिक बलात्कार करके, उसकी हत्या होती, शायद वो बच्ची बच जाती। उक्त बातें आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कही। उन्होंने भूपेश और भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों सरकार का विकास मॉडल पूरी तरह फेल हो चूका है। जिसका सबसे बड़ा उदहारण है शौचालय के आभाव में युवती की हत्या होना।

प्रियंका शुक्ला ने पिछले दिनों मस्तूरी ब्लॉक में हुए युवती की ह्त्या का जिक्र हुए कहा कि एक गरीब मजदूर परिवार की बेटी को मजबूरी में तालाब जाना पड़ता था क्योंकि घर मे शौचालय नहीं था। मृतक बच्ची के पिता बताते है कि 3 साल से शौचालय के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन अब तक उसमे कुछ नहीं हो सका है, यही कारण है कि हम और परिवार, बेटी सब बाहर जाने को मजबूर है। इसी के चलते बेटी तालाब गयी थी और वहीं पर आस पास के गुंडे और नशा करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लड़कों ने नाबालिग को दबोच लिया और बुरी तरफ से पहले उसका सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसकी बर्बरता से हत्या कर दी। जब लड़की घर नहीं लौटी, तो ढूंढ़ना शुरू हुआ और फिर लाश मिली। लाश की हालात देखकर ही ऐसा लग रहा था कि यह दिल्ली का निर्भया कांड के जैसे है। लड़की के कपड़े गायब थे, गले पर तार का मजबूत वायर था, जगह जगह चोट थी। मामले में कानूनी तौर पर कार्यवाही के नाम पर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी अन्य अभी भी फरार है। मामले में क्या कार्यवाही हो रही है, इसका विवरण पीड़ित परिवार को नही पता है, न ही FIR और PM की रिपोर्ट परिवार को अब तक दी गयी है। आम आदमी पार्टी को घटना जानकारी मिलते ही, कल साहू समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित श्रद्धांजली सभा मे जाकर शामिल हुए। वहीं पर नाबालिग मृतक के पिता से सामाजिक कार्यकर्ता सुखऊ व नंद कश्यप के साथ मिलकर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला, पार्टी के कार्यकर्ता नीलोत्पल शुक्ला की मुलाकात हुई और उक्त सम्पूर्ण घटना को पिता द्वारा बताया गया। उक्त सम्पूर्ण घटना का आम आदमी पार्टी निंदा करती है और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है, साथ ही सरकार से मांग करती है।
1 – मामले में कड़ी और निष्पक्ष कार्यवाही हो, समय पर कानूनी प्रक्रिया पूरी हो, ताकि समयसीमा के न्याय मिल सके।

2 – उक्त मामले में दर्ज FIR और PM की रिपोर्ट पीड़ित परिवार को दिया जावे।

3 – शौचालय नही होने के कारण बेटियां तालाब और खेत जाने को मजबूर है, पूरे प्रदेश में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घर मे शौचालय हो, ताकि बेटियाँ सुरक्षित महसूस करे और शौच के लिए बाहर जाने को मजबूर मत हो।

4 – राज्य में प्रतिदिन बच्चों, महिलाओ के साथ होने वाली बलात्कार, यौन हिंसा के मामले में बढ़ोतरी हो रही है, इस पर रोक लगाए जाने के लिए उचित और कड़े कदम उठाए जाएं।

5 – उक्त मामले सहित राज्य में घटित हुई उक्त तमाम तरह की घटनाओं पर,क्षतिपूर्ति योजना 2011 के नियमानुसार, जो आर्थिक मदद का प्रावधान है, वो वर्तमान की सरकार में, नही मिल रहा है, ढाई साल में मात्र एक बार यह पैसा जारी हुआ है, यह बेहद शर्मनाक है, ऐसा नही होना चाहिए।

6 –  उक्त प्रकरण में पीड़ित परिवार अविलम्ब मुआवजा की राशि के तौर पर 7 लाख दिलवाया जाए और परिवार में किसी को नौकरी दी जाए।

7 – पीड़ित परिवार के अलावा गाँव के सभी लोग, जिनका आज तक आवेदन पेंडिंग है, उनका शौचालय बनवाकर दे सरकार।

8 -जिन गांवों को ODF घोषित किया हुआ है,उनके पुनः सर्वे हो ताकि कोई घर बिना शौचालय न रहे।

उक्त मांगो को यदि सरकार पूरा नही करती तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!