July 2, 2023
भूपेश ने भिजवाया दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्योता
सिरपुर. सीएम भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने शनिवार को धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
तराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक और वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं और यहां प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा बौद्ध स्थल मिला है।