May 21, 2024

पॉवर कंपनी में मनाया गया राष्ट्रीय अभियंता दिवस

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड बिलासपुर क्षेत्र में भारतरत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अभियंता दिवस का आयोजन तिफरा स्थित कल्याण भवन में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (बि.क्षे.) श्री ए.के. धर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बी.एल.वर्मा द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि श्री धर ने उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतरत्न महान इंजीनियर मोक्षगंुडम विश्वेश्वरैया जी की उपलब्धियों एवं कार्यकुशलता को अंगीकार करते हुये समाज के प्रति समर्पित भाव तथा टीम भावना से कार्य करना ही एक कुशल अभियंता का दायित्व होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य अभियंता श्री वर्मा ने सभी को इंजीनियर्स डे की बधाई देते हुये कहा कि वर्तमान में नवीन तकनीकों के उपयोग से कार्यों को सुगम एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया गया जा सकता है।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता  सी.एम.बाजपेयी,  ए.के.लखेरा,  जी.पी.सोनवानी, सुरेश जांगडे़,  मधु मिंज कार्यपालन अभियंता  पी.आर.साहु,  राजेश चौहान, पी.व्ही.एस.राजकुमार,  मुख्तार,  एच.के.मंगेशकर, श्री मकेश्वर साय, सी.एम.कुमार, सुश्री सोनल दवे, प्रदेश महासचिव, पत्रोपाधि अभियंता संघ श्री बी.बी.जायसवाल, सचिव  गिरीश श्रीवास्तव,  प्रमोद चौबे,  दीप्तेन मुखर्जी एवं बडी संख्या में अभियंतागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post व्यापार विहार क्षेत्र में चलाया गया सफाई अभियान,महापौर और नागरिकों ने लगाया झाड़ू
Next post जिले में स्वीप के तहत महिलाओं ने लगाई एक मेंहदी स्वीप की
error: Content is protected !!