कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, 36 घंटे में 9 आतंकी ढेर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने आतंकियों (Terrorists) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देर रात 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ (Encounter) में ढेर कर दिया. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर श्रीनगर के पंथा चौक (Pantha Chowk) इलाके में हुआ. मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पिछले 36 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी मार गिराए जा चुके हैं. हालांकि मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के तीन और सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान भी घायल हो गया.

आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

बता दें कि श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. एनकाउंटर शुरू होने के बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पहले आतंकियों ने फायरिंग की जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

आतंकियों के पास से गोला-बारूद बरामद

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पंथा चौक में हुए एनकाउंटर में 3 अज्ञात आतंकी मारे गए. उनके पास से हथियार और गोल-बारूद बरामद हुआ है. सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों के 4 कर्मी घायल हो गए.

पाकिस्तान के दो आतंकी हुए ढेर

गौरतलब है कि पिछले 36 घंटे में कश्मीर में तीन एनकाउंटर हो चुके हैं. पिछली दो मुठभेड़ साउथ कश्मीर के दो अलग-अलग जिलों में हुईं, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकवादी मारे गए. इनमें से 2 आतंकी पाकिस्तान के थे. मारे गए आतंकियों के पास में भारी मात्रा में हथियार और गोल-बारूद बरामद हुआ.जान लें कि साल 2021 में 87वीं बार सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक 171 आतंकवादी मार गिराए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!