डीजल चोरी के प्रकरण पर हिर्री पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि हीर्री पुलिस मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम धौरभाठा का फन्दू राम निषाद अवैध रूप से डीजल को अपने पास रख खरीदी बिक्री कर रहा है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर महोदया के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा शुश्री गरीमा द्विवेदी के निर्देश पर कराया गया एवं दिये गये निर्देश पर मौके पर पहुंच कर रेड कार्यवाही किया गया जहां ग्राम धौराभाठा में तीन व्यक्ति ट्रक कमांक सीजी 04 एसबी 3121 के पास बीस लीटर एक सफेद रंग के प्लास्टिक जरिकेन से ट्रक में डीजल डालते मिला, पूछताछ करने पर अपना नाम गजानंद यादव पिता श्याम रतन यादव उम्र 27 वर्ष ,ईश्वर प्रसाद यादव पिता प्रेम लाल यादव उम्र 25 वर्ष, फंदू राम निषाद पिता स्व. दशरथ निषाद उम्र 39 वर्ष तीनो साकिनान धौराभाठा थाना हिरी का होना बता ट्रक ड्राईवर गजानंद यादव से पूछताछ करने पर बताया कि फन्दू राम निषाद चोरी का डीजल बेचता है उससे मैं अपने गाड़ी ट्रक में 30 लीटर डीजल खरीदा हूं तब फन्दू राम निषाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अग्रवाल मिनरल्स कंपनी में ड्राइवर अपनी गाड़ी एवं कंपनी के अन्य गाडियों से चोरी करना बताया एवं और गाड़ियों से भी चोरी का डीजल खरीदने की बात बताया फन्दू राम निषाद के द्वारा बताये गये मकान में पुलिस के द्वारा तलाशी लिए जाने पर विभिन्न जरीकेन व ड्रम में लगभग 1250 लीटर डीजल एवं ड्रम में भरकर रखा हुआ मिला एवं डीजल बिक्री रकम 2100/- रुपये एवं ड्राईवर गजानंद यादव से एक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमबी 8121 जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 41(1-4) crpc / 379 भादवि का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!