UP चुनाव से पहले सपा को तगड़ा झटका, इस बड़े OBC नेता ने छोड़ी पार्टी

लखनऊ. यूपी में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले नेताओं का दल-बदल अभियान जारी है. बीजेपी (BJP) के बाद अब समाजवादी पार्टी (SP) में इस्तीफे शुरू हो गए हैं. सपा एमएलसी (SP MLC) घनश्याम सिंह लोधी (Ghanshyam Singh Lodhi) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. घनश्याम सिंह लोधी ने पार्टी पर दलित और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. हालांकि वो किस पार्टी में जा रहे हैं, उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले हैं.

सपा एमएलसी ने पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप

सपा एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने अपना इस्तीफा देते हुए लेटर में लिखा कि समाजवादी पार्टी की पिछड़ा और दलित समाज की उपेक्षा के कारण वो सपा से इस्तीफा दे रहे हैं. सपा में पिछड़ों और दलित समाज को उचित सम्मान न मिलने से वो दुखी हैं. हालांकि उन्होंने अपना अगला कदम नहीं बताया है.

बीजेपी से भी कई बड़े नेता दे चुके हैं इस्तीफा

दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी समेत बीजेपी छोड़कर आए कई विधायकों ने शुक्रवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की. अखिलेश यादव ने इन्हें लखनऊ स्थित सपा दफ्तर में पार्टी की सदस्यता दिलाई. स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े ओबीसी नेता माने जाते हैं. उन्होंने बीजेपी पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा के आरोप लगाए.

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान समेत जिन 11 विधायकों ने बीजेपी को छोड़ा है उन्होंने अपने इस्तीफे में योगी सरकार पर पिछड़े, दलितों का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है.

मुलायम सिंह यादव के समधी बीजेपी में हुए शामिल

फिरोजाबाद की सिरसागंज सीट से विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य फुंके हुए कारतूस हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य खुद अपनी सीट से चुनाव हार जाएंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!