Apple Watch Series 7 को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! जबरदस्त होगी डिजाइन और स्क्रीन, जानिए खास बातें


नई दिल्ली. Apple अगले महीने वॉच सीरीज 7 को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है. इसमें वॉच की स्क्रीन साइज की जानकारी सामने आई है, जो बड़े 41 एमएम के साथ 45 एमएम साइज में होगी. बता दें कि वॉच सीरीज 7 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ कई सारे वॉच फेस दिए गए हैं. वहीं ये लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. आइए जानते हैं और क्या नई बातें सामने निकलकर आई हैं.

होंगे छोटे बेजेल्स

आगामी एप्पल वॉच में छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाले डिजाइन की सुविधा होने की उम्मीद है. एप्पल वॉच सीरीज 7 में एक छोटी एस 7 चिप हो सकती है, जो संभावित रूप से बड़ी बैटरी या अन्य घटकों के लिए अधिक स्थान प्रदान करती है.

साल के अंत में आ सकती है Apple Watch Series 7

इस नए चिपसेट को ताइवानी सप्लायर एएसई टेक्नोलॉजी से बनवाया जाएगा. अपनी वेबसाइट पर, एएसई टेक्नोलॉजी ने पुष्टि की कि इसकी दो तरफा तकनीक मॉड्यूल के छोटा करने की अनुमति देगी. पिछली रिपोटरें के आधार पर, ऐप्पल वॉच सीरीज 7 मॉडल इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें मार्क गुरमन ने दावा किया है कि ऐप्पल ने पतले डिस्प्ले बेजल्स का परीक्षण किया है.

क्यूपर्टिनो आधारित टेक दिग्गज भी एक नई लेमिनेशन तकनीक पेश करने की योजना बना रही है जो डिस्प्ले और कवर ग्लास के बीच के अंतर को कम करती है, इस वजह से वॉच की समग्र चेसिस थोड़ी मोटी हो सकती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!