May 3, 2024

iPhone के Siri ने इस आसान सवाल का दिया गलत जवाब! भड़क उठे यूजर्स, बोले- ये क्या नौटंकी है!

नई दिल्ली. लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड्स के नाम लिए जाएं तो उसमें शायद सबसे पहला नाम ऐप्पल (Apple) का ही लिया जाएगा. ऐप्पल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone को दुनिया भर में बहुत पसंद किया जाता है और महंगे होने के बावजूद इसे बहुत खरीदा जाता है. iPhone का हर फीचर नायाब है और ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर वॉयस असिस्टेन्ट तक, सभी कुछ ऐप्पल का ही बनाया हुआ है. हाल ही में, कुछ iPhone यूजर्स को ऐप्पल के वॉयस असिस्टेन्ट सपोर्ट, Siri से कुछ प्रॉब्लम आ रही है क्योंकि सिरी एक बेहद आसान सवाल का गलत जवाब दे रहा है..

Siri इस आसान सवाल का दे रहा है गलत जवाब

सिरी से जब कुछ यूजर्स अपनी उम्र के बारे में पूछ रहे हैं तो उन्हें एक गलत जवाब मिल रहा है और ये सिरी के लिए काफी शर्मिंदगी की बात है क्योंकि आम तौर पर सिरी किसी भी सवाल का गलत जवाब नहीं देती है. अगर आपका जन्मदिन फिलहाल इस साल आने वाला है, तो ऐसा हो सकता है कि सिरी आपकी उम्र दही न बता पाए.

आखिर प्रॉब्लम क्या है?

आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर दिक्कत क्या है. दरअसल, बात यह है कि यूजर का जन्मदिन बताते समय सिरी केवल जन्म का साल रजिस्टर कर पा रही है और महीना और डेट उसमें रीड नहीं हो पा रहा है. इस कारण से, अगर आपका जन्मदिन इस साल आने वाला है तो भी सिरी आपकी उम्र इस साल के जन्मदिन को मिलाकर बता रही है.

इन यूजर्स ने दर्ज की शिकायत

आपको बता दें कि इस बग का सामना बहुत ज्यादा यूजर्स को नहीं करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 15.3 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कुछ ऐसे लोग जो iOS 15.4 के बीटा वर्जन की टेस्टिंग कर रहे हैं, उन्होंने सिरी से अपनी उम्र पूछी और उन्हें बदले में गलत जवाब मिला. आपको बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि सिरी आपका जन्मदिन बताए तो उसके लिए आपको अपने iPhone कॉन्टैक्ट कार्ड में अपना जन्मदिन सेव करना होगा.

यह बात सच है कि ये कोई बहुत बड़ी दिक्कत नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ऐप्पल इसे जल्दी ठीक कर देगा क्योंकि फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पेट की चर्बी गायब कर देगी ये एक्सरसाइज, जानें करने का सही तरीका और जबरदस्त फायदे
Next post खो गया है आपका Smartphone? फॉलो करें ये ट्रिक्स, बंद फोन भी हो जाएगा ट्रैक, जानिए
error: Content is protected !!