March 26, 2021
शिकायत के 12 घंटे के भीतर बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के पुलिस चौकी वाड्रफनगर ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 घंटे में अंदर बाइक सहित बाइक चोर को धर दबोचा । उक्त घटना में प्रार्थी कमाल बसोर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम महेवा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी की 23 मार्च की दरमियान रात घर के बाहर परछी में मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है आसपास तलाश करने पर कोई पता नहीं चला है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर 24 मार्च को पुलिस चौकी वाड्रफनगर में रिपोर्ट कायम की गई और इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा आरोपी की पतासाजी के दिशा निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में व बसन्तपुर थाना प्रभारी राजकुमार लाने के नेतृत्व में आरोपियों और चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश शुरू की गई एवं नाकेबंदी के दौरान आरोपी मोटरसाइकिल लेकर अंबिकापुर की ओर भाग रहा था जिसपर पुलिस की मुस्तैदी के कारण सजगता से आरोपी को पकड़ा गया , जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम सरजू खरवार पिता रामलाल खेरवार उम्र 20 वर्ष निवासी हरिद्वार थाना रघुनाथनगर का होना बताया और आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया वही उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल सीजी 15 सीपी 7299 कीमत लगभग 30,000 की जब्ती की गई आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी के पी सिंह , प्रधान आरक्षक अरविंद प्रसाद , ओमप्रकास कुर्रे , दीपक चौधरी , आरक्षक राजकिशोर यादव , पवन सिंह , केस्वर पैकरा , शैलेश सिंह , दलगत शामिल होकर मिशन कामयाब किये ।