May 22, 2024

VIDEO : समग्र शिक्षा अंतर्गत प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर एवं प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण संपन्न

नगरी-धमतरी. समग्र शिक्षा अंतर्गत प्री-प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बौद्धिक व मानसिक विकास हेतु कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , सुपरवाइजर एवं शासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों का एक दिवसीय “प्री प्रायमरी बच्चों हेतु सहायक शैक्षिक सामग्री वितरण एवं कार्यक्रम संचालन का प्रशिक्षण” 23 फरवरी 2022 को विकास खण्ड स्रोत केन्द्र नगरी के सभाकक्ष में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, शासकीय प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठकों को संबोधित करते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत सभी बालक-बालिकाओं के शैक्षिक विकास, शारीरिक – मानसिक विकास तथा बच्चों की सीखने की क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु आपस में समन्वित होकर कार्य करने को निर्देशित किये।
https://youtu.be/GoKz5X2f5tA
बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले तथा प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को बच्चों के पालकों विशेषत: बच्चों की माताओं को आंगनबाड़ी केन्द्र तथा शाला की गतिविधियों में अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिये प्रेरित करने को कहा । प्रशिक्षण कार्यशाला में 346 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, 12 आँगनबाड़ी सुपरवाईजर, 20 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक,शिक्षक – शिक्षिकाएं तथा मास्टर ट्रेनर्स सम्मिलित हुए । प्रशिक्षण कार्यशाला में प्री प्रायमरी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक-मानसिक विकास हेतु आवश्यक सभी जानकारियां प्रदान की गई ।
प्री-प्रायमरी बच्चों के शैक्षिक सामग्री वितरण एवं कार्यक्रम संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आँगनबाड़ी सुपरवाईजर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अनिता साहू, एबीईओ श्रीमती महेश्वरी ध्रुव, बीआरसी बीएम साहू , मास्टर ट्रेनर्स निरंजन लाल वर्मा प्रधान पाठक माशा खड़पथरा ,शारदा प्रसाद ग्वाले प्रधान पाठक प्राशा कोरमुड़पारा , यशवंत कुमार साहू प्रधान पाठक प्राशा गजकन्हार सहित प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, प्रधान पाठक , शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूपी में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, योगी व पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
Next post कडेमेटा में विधायक चंदन कश्यप ने गोंडवाना समाज के भवन का किया भूमिपूजन
error: Content is protected !!