February 18, 2022
नशे का गढ़ बना बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस ने कफ सिरफ की तस्करी कर रहे कार सवार युवक सहित तीन को पकड़ा
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. शहर में भारी मात्रा में मेडिकल नशे के समान खपाया जा रहा है। इंजेक्शन, सिरफ़, गोलियों की बिक्री खुलेआम की जा रही है। अनाप शनाप दाम में बिकने वाले मेडिकल नशे की लत के कारण कइयों की जान भी जा चुकी हैं। तोरवा, सिविल लाइन, सरकंडा थाना सहित ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल नशे का अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। इस नशे की लत के कारण नशेड़ी मारने मारने पर उतारू हैं। सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कफ सिरफ की तस्करी कर रहे कार सवार युवक सहित तीन लोगों हिरासत में लिया हैं।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार 17 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टेंड इमलीपारा रोड़ में दो युवक जो कि पल्सर वाहन क्रमांक सी जी 11 ए 9289 में दो कार्टून कफ सिरफ लेकर जा रहे हैं। सूचना उपरांत पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पकड़े युवकों ने अपना नाम मनीष साहू और शुभान खान निवासी जाजंगीर चांपा बताया। कफ सिरफ के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने उक्त सीरफ को बलौदा निवासी प्रणव दत्त पाण्डेय से खरीदना बताया। पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए प्रणव को महाराणा चौक के पास कार क्रमांक सी जी 11 ए जी 6232 सहित धर दबोचा। पुलिस ने कार में 8 कार्टून सिरफ जब्त किया है।