बिलासपुर मण्डल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में सिर्फ 239 दिनों में 100 मिलियन टन माल ढुलाई करने की उपलब्धि हासिल की
बिलासपुर. बिलासपुर मण्डल अपने समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत् एवं अनुशासित प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए सर्वाधिक लदान करने वाले मंडलों में से एक होने की ओर अग्रसर है । देशव्यापी संकट के दौर में भी लगातार मालगाड़ियों तथा पार्सल स्पेशल गाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई साथ ही रेलवे की आय बढाने के लिए भी प्रयासरत रहे। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 25 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर मण्डल द्वारा 100 मिलियन टन माल ढुलाई का आंकड़ा सफलतापूर्वक पूरा किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 मिलियन टन माल ढुलाई करने का यह कीर्तिमान बिलासपुर मंडल द्वारा सिर्फ 239 दिनों में पूरा किया गया । इसके पूर्व पिछले वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन माल ढुलाई 244 दिनों में किया गया था। इस अवधि में लोड किए गए वस्तुओं में कोयला, क्लिंकर, लौह अयस्क, सीमेंट, स्टील, खाद्यान रासायनिक खाद, खनिज, तेल एवं स्टील कारखानो के लिए कच्चे माल आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित है । इस उपलब्धि प्राप्ति के अवसर पर नियंत्रण कक्ष में मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय एवं सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर प्रसन्नता व्यक्त की गई । मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पाण्डेय द्वारा अपने सभी कर्मचारियो एवं अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी गई एवं बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।